- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया जिले में 51 बच्चों के हृदय...
Gondia News: गोंदिया जिले में 51 बच्चों के हृदय और 426 के अन्य किये गये ऑपरेशन
- 21 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पथक कार्यरत
- स्कूल के 1 लाख 55 हजार 378 बच्चों की जांच
- आंगनवाड़ी के 97 हजार 442 बच्चों को भी देखा
Gondia News राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम गोंदिया जिले के जरूरतमंद बच्चों के लिए सुरक्षाकवच सिध्द हो रहा है। गोंदिया जिले के ग्रामीण अस्पतालों के अंतर्गत कुल 21 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पथक कार्यरत है, जिन्होंने अप्रैल से दिसम्बर 2024 की अवधि के दौरान 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 1 लाख 55 हजार 378 बच्चों की स्कूलों में जांच की, जबकि आंगनवाडि़यों में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की वर्ष में 2 बार होनेवाली जांच के अंतर्गत 97 हजार 442 बच्चों की जांच की गई।
जांच के बाद 51 बच्चों की हृदय एवं 426 बच्चों के अन्य ऑपरेशन नि:शुल्क किये गये। इसके अलावा शासकीय एवं अर्थशासकीय शालाओं के 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को इस स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का बड़ा लाभ होने की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ.अमरीश मोहबे ने दी है। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 पथक बनाये गये हैं।
हर पथक में एक वाहन, एक पुरुष , एक महिला डॉक्टर, एक फारमासिस्ट, एक एएनएम के साथ जांच की सामग्री होती है। यह पथक हर तहसील में नियुक्त किये गये है, जिनका मुख्यालय ग्रामीण अस्पताल अथवा संबंधित उपजिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल है। सभी बच्चों को निर्धारित समयसारणी के अनुसार जांच करने के निर्देश दिये जाते है। पथक में शामिल अधिकारी कर्मचारी स्कूलों एवं आंगनवाडि़यों के बच्चों की संपूर्ण जांच करते हैं। यदि जांच के दौरान किसी बच्चे को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या दिखाई पड़ी तो उचित उपचार किया जाता है।
31 प्रकार की दांतों की बीमारियां : इस कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा निश्चित किये गये 104 प्रकार के ऑपरेशन किये जाते है। इन 104 ऑपरेशनों में से 52 ऑपरेशन का समावेश महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना में होता है। शेष 52 आॅपरेशनों में 31 प्रकार की दांतों की बीमारियों का ऑपरेशन होता है। यह ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों के साथ ही आरबीएसके अंतर्गत अंगीकृत हुए। राज्य के 15 जिलों के 60 से अधिक अस्पतालों में किये जाते हैं।जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले चरण में अप्रैल 2024 से सितम्बर 2024 तक 1902 आंगनवाड़ियों के 97 हजार 942 बच्चों की जांच की गई। उसी प्रकार दूसरे चरण में अक्टूबर से दिसम्बर 2024 की अवधि में 1902 आंगनवाड़ियों के 42 हजार 504 बच्चों की जांच की गई। अप्रैल से दिसम्बर 2024 के अंत तक 1408 स्कूलों के 1 लाख 55 हजार 378 बच्चों की जांच की गई।
Created On :   23 Jan 2025 3:07 PM IST