- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया जिले के प्रतापगढ़ मेला के...
Gondia News: गोंदिया जिले के प्रतापगढ़ मेला के लिए यातायात रहेगा परिवर्तित

- जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
- 26 फरवरी से 2 मार्च तक लगेगा मेला
Gondia News गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील के प्रतापगढ़ में 26 फरवरी से 2 मार्च तक महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया है। मेले के दौरान ख्वाजा गनी हारूनी के उर्स का आयोजन भी किया गया है।
प्रतापगढ़ मेले में राज्य के विभिन्न जिलों एवं पड़ोसी राज्यों से लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के साथ-साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आता है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं एवं वाहनों की भरमार रहती है। इस स्थान पर यातायात का मार्ग संकरा होने के कारण यातायात में भारी बाधा निर्माण होती है। श्रद्धालुओं की असुविधा को टालने की दृष्टि से एक तरफा यातायात की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी प्रजित नायर ने मेले के दौरान 26 फरवरी से 2 मार्च तक यातायात मार्ग में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हंै। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार मेले में आने वाले सभी वाहन सुकड़ी फाटा मार्ग से प्रतापगढ़ देवस्थान की ओर आएंगे। जबकि मेले से बाहर जाने वाले सभी वाहन गोठनगांव मार्ग से होते हुए नवेगांवबांध की ओर से निकलेंगे। लोक निर्माण विभाग गोंदिया ने पुलिस स्टेशन केशोरी के प्रभारी अधिकारी की सहायता से आवश्यक स्थानों पर सूचनात्मक यातायात चिन्ह एवं सूचना फलक लगाने के लिए कहा है।
Created On :   25 Feb 2025 6:04 PM IST