- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अब पुलिस स्टेशन में सीधे दर्ज करा...
Gondia News: अब पुलिस स्टेशन में सीधे दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन रिपोर्ट

- गोंदिया जिला पुलिस दल की नई वेबसाइट चालू
- एसपी खुद देख सकेंगे शिकायत पर कार्रवाई हुई या नहीं ?
Gondia News गोंदिया जिले के आम नागरिक अब अपनी शिकायतें पुलिस स्टेशन में सीधे ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर गोंदिया जिले के नागरिकों के लिए गोंदिया जिला पुलिस दल की नई वेबसाइट क्रियान्वित की गई है।
इस वेबसाइट पर गोंदिया जिला पुलिस दल की नवीनतम जानकारी के साथ ही जिले के सभी पुलिस स्टेशन, सभी शाखाओं की अपडेट जानकारी उपलब्ध कराई गई है। नागरिकों को पुलिस विभाग से संबंधित काम के लिए लगनेवाली आवश्यक जानकारी अब इस वेबसाइट पर मिल सकेगी। नागरिकों को इस वेबसाइट पर ‘सीटिजन कॉर्नर’ टैब में पहली बार ऑनलाइन शिकायत की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिस पर संबंधित पुलिस थाना कार्रवाई करेगा। इसी के साथ किस नागरिक ने क्या शिकायत दर्ज कराई है? और उस पर संबंधित पुलिस स्टेशन ने क्या कार्रवाई की है? यह बात सीधे पुलिस अधीक्षक को पता चल जाएगी और वे इसकी नियमित समीक्षा करेंगे।
नागरिकों को वेबसाइट पर महिलाओं से संबंधित शिकायत, बच्चों से संबंधित शिकायत, अपराध से संबंधित शिकायत, आर्थिक धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत, साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत, संपत्ति से संबंधित शिकायत, मोबाइल गुम होने संबंधी शिकायत, साइबर धोखाधड़ी से संबंधी शिकायत के साथ ही किराएदार की जानकारी एवं अन्य शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
सेवा के लिए हमेशा तत्पर है : जिले के नागरिक गोंदिया जिला पुलिस की नई वेबसाइट से सुलभ तरीके से अपनी शिकायत का निराकरण करा सकते हैं। गोंदिया जिला पुलिस दल नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।- गोरख भामरे, पुलिस अधीक्षक, गोंदिया
Created On :   18 March 2025 3:17 PM IST