Gondia News: 19 रेलवे स्टेशनों पर 21 टिकट वेडिंग मशीनों का संचालन करने होगी भर्ती

19 रेलवे स्टेशनों पर 21 टिकट वेडिंग मशीनों का संचालन करने होगी भर्ती
  • आम लोग भी कर सकते हैं संचालन
  • जल्द निकलेगी निविदा

Gondia News भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए एटीवीएम (ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन) यूटीएस मोबाइल एप उपलब्ध कराया है। यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से यात्री बिना किसी कठिनाई के अपने मोबाइल पर अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, मासिक सीजन टिकट एवं क्वार्टरली सीजन टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रियों को स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़े होने से बचाने के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से टिकट बुक करने की सहजता प्रदान करती है।

स्टेशनों पर डिजिटल भुगतान प्रणाली हर समय 24/7 उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को बुकिंग और सेवाओं के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं होती।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध एटीवीएम के सुचारू संचालन के लिए समय-समय पर एटीवीएम संचालन के लिए निर्धारित समय अवधि की समाप्ति के पूर्व नियमानुसार पुन: नियुक्ति की जाती है। इस आधार पर रेल नियमानुसार मंडल के अंतर्गत 19 रेलवे स्टेशनों आमगांव, ब्रह्मपुरी, भंडरा रोड, तुमसररोड, बालाघाट, चांदाफोर्ट, छिंदवाडा, डोंगरगढ़, गोंदिया, कामठी, घंसौर, इतवारी, मूलमरोड़ा, नागभीड़, नैनपुर, वडसा, सिवनी, तिरोडा तथा राजनांदगांव रेलवे स्टेशनों पर 21 एटीवीएम संचालन के लिए फैसिलिलेटर की नियुक्ति की जानी है और इससे संबंधित प्रक्रिया जारी है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकते है। नई नियमावली के अनुसार इस टेंडर प्रक्रिया में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की तरह ही आम लोग भी भाग ले सकेंगे। हालांकि इसमें प्राथमिकता पहले सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को दी जाएगी, अगर वे टेंडर प्रक्रिया में नहीं आते हैं तो बाहरी लोगों को मौका दिया जाएगा। उपरोक्त स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन संचालन के लिए फैसिलिलेटर की नियुक्ति के लिए निविदा जल्द जारी की जाएगी।


Created On :   25 Feb 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story