गोंदिया: हर आधे घंटे में हाईवे पर लग रहा एक किलोमीटर तक जाम

हर आधे घंटे में हाईवे पर लग रहा एक किलोमीटर तक जाम
  • एम्बुलेंस को भी नहीं मिलता रास्ता
  • एक किलोमीटर तक जाम

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर स्थित सौंदड़ में पिछले कई माह से उड़ानपुल का काम धीमी गति से चलने से हर आधे घंटे में इस हाईवे मार्ग पर एक किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग जाता है, जिससे एम्बुलेंस को भी साइड नहीं मिलता है। बता दें कि नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर सौदड़ मार्ग आता है। इसी सौंदड से गांेदिया-चंद्रपुर रेलवे लाइन गुजरती है। हर एक घंटे में इस रेलवे मार्ग से यात्री ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों का आवागमन होने पर रेलवे गेट बंद किया जाता है। गेट को बंद करने से हर आधे घंटे में वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैंं। जिसे देखते हुए राष्ट्रीय महामार्ग विभाग ने इस रेल फाटक पर उड़ानपुल निर्माण का निर्णय लिया। जिसका काम पिछले एक वर्ष से चल रहा है।

उड़ान पुल का काम चलने से कुछ दूर तक एक ही साइड से दोनों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनो का आवागमन शुरू है। जिस कारण हर आधे घंटे में लगभग एक किलोमीटर तक हाईवे पर ट्रॉफिक जाम हो रहा है। एक किमी तक वाहनों की कतारें लगने से एम्बुलेंस को भी मार्ग नहीं मिलने से एम्बुलेंस भी वाहनों की कतार में लग जाती है। जिस कारण आपातकालीन सेवा भी प्रभावित हो रही है। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासी व वाहन चालकों द्वारा मांग की जा रही है कि पुल निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चलाकर उड़ानपुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।

Created On :   23 Nov 2023 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story