दबिश: मध्यप्रदेश से वन्यजीवों के मांस की गोंदिया में तस्करी करने वाले दो हिरासत में

मध्यप्रदेश से वन्यजीवों के मांस की गोंदिया में तस्करी करने वाले दो हिरासत में
  • वन विभाग की छापामार कार्रवाई से हुआ खुलासा
  • गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
  • मांस सहित आरोपियों से अन्य सामग्री बरामद

डिजिटल डेस्क, रावणवाड़ी (गोंदिया) । मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वन परिसर से वन्यप्राणियों जैसे हिरण, जंगली सुअर आदि का शिकार कर उनके मांस की बिक्री महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के सिरपुर, कामठा, पांजरा व बिरसी परिसर में किए जाने संबंधी मिली गुप्त सूचना के आधार पर 24 मई को गोंदिया वन विभाग की टीम ने रावणवाड़ी तहसील के सिरपुर और कामठा ग्राम में दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर हिरण के मांस सहित अन्य सामग्री जब्त की है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बगडमारा में रहनेवाला एक व्यक्ति एक हिरण का शिकार कर गोंदिया तहसील के ग्राम सिरपुर में दो लोगों को मांस की तस्करी का कार्य करता था। इसी तरह 24 मई को गोंदिया वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से हिरण का मांस बिक्री के लिए गोंदिया तहसील के ग्राम सिरपुर में लाया गया है। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने ग्राम सिरपुर में छापामार कार्रवाई कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया। उसके बाद कामठा के एक ढाबे पर छापामार कार्रवाई कर वहां से मांस के साथ सब्जी बनाने की सामग्री जब्त की। पता चला है कि वन विभाग ने इस संबंध में 6 लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की है।

जांच चल रही है : हिरण के मांस की बरामदगी एक घर और एक ढाबे से की गई है। इस मामले में 6 लोगों को जांच के लिए बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अभी जांच चल रही हंै। विस्तृत जानकारी पूरी जांच के बाद ही दी जा सकेगी। - दिलीप कौशिक, आरएफओ, गोंदिया

बिरसी बटालियन के कुछ लोगों के शामिल होने की चर्चा : हिरण के मांस मामले में बिरसी बटालियन के कुछ लोगों के शामिल होने की चर्चा कामठा परिसर में चल रही हंै। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि सिरपुर निवासी ने बिरसी बटालियन के कुछ जवानों को 200 रुपए किलो की दर से हिरण का मांस बेचा और वहीं मांस कामठा के एक ढाबे में पकाया जा रहा था और बाकी का मांस सिरपुर निवासी के यहां तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान वन विभाग ने दोनों स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। लेकिन इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई के संबंध में कुछ भी जानकारी देने से आनाकानी करते नजर आए। एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह बताया कि कार्रवाई की गई है और मध्यप्रदेश का शिकारी द्वारा पिछले दो वर्षों से हिरण एवं जंगली सुअर के मांस का अवैध कारोबार किए जाने की भी बात पता चली है।

Created On :   27 May 2024 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story