कार्रवाई: अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अपराध हुआ दर्ज

अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अपराध हुआ दर्ज
  • अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई
  • मामला हुआ दर्ज

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोरगांव (गोंदिया). तहसील में अवैध शराब बिक्री का व्यवसाय बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिसे पुलिस विभाग का ही संरक्षण प्राप्त होने की चर्चा भी तहसील में जोरों पर है। 14 नवंबर को शाम 4 बजे के दौरान जब तहसील के ग्राम खामखुरा में पुलिस कर्मचारी अवैध शराब विक्रेताओं के यहां जाकर तलाशी की खानापूर्ति कर रहे थे। इसी दौरान नागरिकों ने पुलिस के समक्ष ही घनश्याम शेंदरे के घर से पुलिस के सामने ही 57 नग देशी शराब के पव्वे पुलिस को बरामद करवाए। उसी प्रकार निताराम सोनवाने की होटल से 5 नग देशी शराब के पव्वे पकड़े गए।

दोनों आरोपियों पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाने में महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस समय यह कार्रवाई की गई तब वहां महात्मा गांधी तंटामुक्त ग्राम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकरे, सदस्य कृष्णा पारधी, फाल्गुन नखाते, उपसरपंच निपल बरईया, नरेश मिसार एवं ग्राम के अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   16 Nov 2023 1:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story