पुल खस्ताहाल: आखिरकार खतरा बने बाघ नदी के पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद

आखिरकार खतरा बने बाघ नदी के पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद
  • लोक निर्माण विभाग कई महीनों से नहीं सुन रहा था
  • अब दोनों ओर लगाए गए हाइट ब्रेकर
  • हल्के वाहन चल सकेंगे

डिजिटल डेस्क, आमगांव (गोंदिया)। आमगांव-सालेकसा राज्य मार्ग क्र. 335 पर बाघ नदी पर बनाया गया पुल खस्ताहाल हो गया है एवं इस पुल पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। इस मार्ग पर दिन-रात हल्के तथा भारी वाहनों का आवागमन शुरू रहता है। जिसमें मुख्य रूप से आमगांव से सालेकसा-दरेकसा होते हुए डोंगरगढ़ तक वाहन बेखौफ चलते हैं। जिसके कारण इस मार्ग पर कभी भी किसी अप्रिय दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। नागरिकों द्वारा इस समस्या की ओर बार-बार लोक निर्माण विभाग का ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन संबंधित विभाग ने कोई गंभीरता नहीं बरती। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से मिले पत्र के आधार पर इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। इस पुल से बालाघाट, रावणवाड़ी, बिरसी से कचारगढ़, डोंगरगढ़, रायपुर की ओर महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के नागरिकों का प्रतिदिन हजारों की संख्या में आना-जाना रहता है।

जिलाधिकारी द्वारा इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए जाने के बावजूद अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जिससे वाहन चालकों में संभावित खतरे की आशंका बढ़ती जा रही थी। यह मुद्दा राज्य विधानसभा में भी उठाया गया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आम नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा था। आखिर लोक निर्माण विभाग की नींद कई माह बाद खुली । 20 अगस्त को पुल के दोनों ओर मर्यादित ऊंचाई के खंबे लगाए गए। हाइट ब्रेकर लगाए जाने से अब इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। जानकारी न होने के कारण सुबह के समय एसटी की कुछ बसें एवं ट्रक भी इस मार्ग पर पहुंचे, लेकिन मर्यादित ऊंचाई के खंबे लगे देखकर उन्हें वापस लौटकर वैकल्पिक मार्गों से गतंव्य तक जाना पड़ा। प्रशासन की इस कार्रवाई से आम नागरिकों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। अब इस मार्ग पर केवल दोपहिया, कार, ऑटो जैसे वाहन ही चल सकंेगे। इस कार्रवाई से कुछ हद तक ही क्यों न हो संभावित खतरे को टालने का प्रयास किया गया है।

वैकल्पिक मार्ग से चलेंगे भारी वाहन : आमगांव-सालेकसा मार्ग पर चलने वाले वाहन अब वैकल्पिक मार्ग आमगांव-कुलपा-साकरीटोला होते हुए सालेकसा की ओर जाएंगे। एक वर्ष पूर्व ही जिलाधिकारी ने यहां से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आज यह कार्रवाई की गई है। वाहन चालकों को परेशानी न हो इसके लिए कामठा चौक पर दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग की जानकारी दे रहे हैं। - सुनील बडगे, उपअभियंता लोक निर्माण विभाग, आमगांव


Created On :   21 Aug 2024 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story