- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जंगली हाथियों ने वैरागड़ परिसर में...
आतंक: जंगली हाथियों ने वैरागड़ परिसर में मचाया उत्पात
- काफी दिनों से घूम रहे हैं जंगली हाथी
- वैरागड़ परिसर में धान फसलों को क्षति पहुंचायी
डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। गड़चिरोली जिले में खरीफ सत्र से लेकर अभी तक जंगली हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। प्रतिदिन जंगली हाथी किसानों की धान फसल का नुकसान कर रहे हैं। जंगली हाथियों ने देसाईगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आरमोरी तहसील के वैरागड़ परिसर के धान फसलों को क्षति पहुंचायी।
इस नुकसान से वैरागड़ परिसर के किसानों का मुहं का निवाला छिन गया है। बता दें कि, पिछले तीन माह से जंगली हाथियों ने गड़चिरोली जिले के उत्तर विभाग में डेरा डाला हुआ है। जंगली हाथियों द्वारा देसाईगंज वनविभाग अंतर्गत कुरखेड़ा, आरमोरी और देसाईगंज तहसील में खरीफ सत्र के शुरुआत से ही उत्पात मचाना शुरू किया हैै। वैरागड़ परिसर में एक किसान के खेत में लगे सोलर सिस्टम के प्लेट को भी जंगली हाथियों ने क्षति पहुंचायी है। गुरुवार को वनविभाग की टीम ने वैरागड़ परिसर के नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा किया।
Created On :   6 Oct 2023 3:46 PM IST