- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली वनविभाग के कास्ट भंडार में...
Gadchiroli News: गड़चिरोली वनविभाग के कास्ट भंडार में लगी भीषण आग

- जलाऊ लकड़ी के 40 बीट जलकर राख
- ग्रीष्मकाल के दिनों में अक्सर आग की घटनाएं
Gadchiroli News जिले में जंगल प्रचुर मात्रा में होने की वजह से ग्रीष्मकाल के दिनों में अक्सर आग की घटनाएं घटती रहती हैं। वहीं जिला मुख्यालय से समीप मुख्य वनसंरक्षक (प्रादेशिक) कार्यालय से सटे शहर के पोटेगांव रोड पर स्थित वनविभाग के कास्ट भंडार में आग लगी जिसमें जलाऊ लकड़ी के 400 में से 40 बीट जलकर खाक हो गए।
घटना ध्यान में आते ही कास्ट भंडार के वनाधिकारी व कर्मियों ने अग्निशामक दल को बुलाकर आग बुझाने का कार्य किया। अग्निशामक दल के कर्मियों ने शाम 7 बजे तक बुझाई। जिससे वनविभाग समेत परिसर के नागरिकों ने राहत की सांस ली। बता दें कि, गड़चिरोली शहर के पोटेगांव मार्ग पर स्थित कास्ट भंडार में दोपहर के समय अचानक आगग लग गई। ग्रीष्मकाल के दिनों में दिनभर धूप होने की वजह से लकड़ियां और सूखे पत्ते आसानी से जलते हंै। इन दिनों में खेती कार्य करनेवाले किसान अपने खेतों में आग लगाकर बुझाना भूल जाते हैं। इसी तरह गड़चिरोली शहर में स्थित वनविभाग के कास्ट भांडार में आग लग गई।
कास्ट भंंडार के वनाधिकारी व कर्मियों ने अग्श्निशामक दल को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। दोपहर 1.30 बजे से शाम 7 बजे तक आग से कास्ट भांडार में रखे गए 400 बीटों में से 40 बीटों की लकड़ियां जल गईं। अग्निशामक दल के कर्मियों ने शाम 7 बजे तक आग को बूझाने में सफलता प्राप्त की। जिससे वनविभाग के कास्ट भंंडार में स्थित अन्य बीट बच गए और परिसर के नागरिकों ने भी राहत की सांस ली।
Created On :   18 April 2025 4:31 PM IST