Gadchiroli News: आंगनवाड़ी की भोजन बनाने वाली महिलाओं ने मिनी मंत्रालय के समक्ष दिया धरना

आंगनवाड़ी की भोजन बनाने वाली महिलाओं ने मिनी मंत्रालय के समक्ष दिया धरना
  • मांगों का ज्ञापन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे को सौंपा
  • नाममात्र मानधन देने पर जताई नाराजगी

Gadchiroli News अमृत आहार आंगनवाड़ी रसोइया जिला महिला संगठन और पृथक मजदूर यूनियन की अगुवाई में आंगनवाड़ी केंद्रों में भोजन पकाने का काम करने वाली महिला रसोइयों ने अपनी विभिन्न मांगों की ओर सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए बुधवार 16 अप्रैल को जिला परिषद कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया।

इस समय संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे को सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने बताया कि, डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम अमृत आहार योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत गर्भवती माताओं को भोजन परोसा जा रहा है। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा मानधन तत्व पर महिला रसोयों को नियुक्त किया गया है। लेकिन वर्षों से इस कार्य के लिए महिला रसोइयों को नाममात्र 1 हजार रुपए प्रति माह मानधन दिया जा रहा है। इतने कम मानधन में घर का गुजारा कैसे करें? इस आशय का सवाल करते हुए मानधन में वृद्धि कराने के लिए संगठन ने गत दिनों मुंबई पहुंचकर विधान भवन के समक्ष लगातार 5 दिनों तक ठिया आंदोलन भी किया।

इस समय आदिवासी विकास मंत्री और सचिवालय के माध्यम से मानधन में वृद्धि करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक इस आश्वासन की पूर्ति नहीं की गयी। इसी कारण बुधवार को संतप्त महिला रसोइयों ने जिला परिषद कार्यालय के समक्ष पहुंचकर दिनभर धरना आंदोलन किया। आंदोलन का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्णा चौधरी ने किया। इस समय दीपाली बावनथडे, उषा धुर्वे, प्रिजम कुमोटी, पुष्पा पदा, गंगा तुलावी, सीमा गोटा समेत अन्य महिला रसोईयां बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Created On :   17 April 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story