Gadchiroli News: गड़चिरोली की अतिक्रमित दुकानों पर फिर चला नगर परिषद का हथौड़ा

गड़चिरोली की अतिक्रमित दुकानों पर फिर चला नगर परिषद का हथौड़ा
  • चंद्रपुर महामार्ग पर आईटीआई से सटी दुकानों को हटाया
  • प्रशासन ने सप्ताह भर से शुरू की है मुहिम

Gadchiroli News राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद दुकान धारकों द्वारा इसी सड़क से सटकर दुकानें शुरू करने से दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। लगातार की गयी मांग के बाद गड़चिरोली नगर परिषद प्रशासन ने फूटपाथ की दुकानों को हटाने की कार्रवाई आरंभ की।

बुधवार 15 अप्रैल को नप प्रशासन ने चंद्रपुर महामार्ग के आईटीआई से सटी मुख्य सड़क पर शुरू की गयी दुकानों को हटाकर अतिक्रमण को साफ किया। बता दें कि, गत 9 अप्रैल से नप प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम आरंभ की। पहले कॉम्प्लेक्स परिसर की दुकानों को हटाने के बाद शहर के मुख्य इंदिरा गांधी चौक की सारी दुकानों को साफ किया गया। तत्पश्चात धानोरा और पोटेगांव मार्ग की दुकानों को हटाया गया। अब चंद्रपुर महामार्ग के आईटीआई की मुख्य सड़क से सटी दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी है।

बुधवार की सुबह 10 बजे से ही नगर परिषद की टीम ने जेसीबी की मदद से दर्जनों दुकानों को हटाने की मुहिम चलाई। मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदूरकर के मार्गदर्शन में उपमुख्याधिकारी जयवंत काटकर, निर्माणकार्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुश भालेराव, रचना सहायक निखिल दोडके, जी. टी. मैंद और उनकी टीम ने यह अतिक्रमण हटाया।

Created On :   17 April 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story