- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- 15 मई तक सुलझ जाएगी घाटीवासियों की...
Gadchiroli News: 15 मई तक सुलझ जाएगी घाटीवासियों की जलकिल्लत की समस्या

- विधायक मसराम के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ चक्काजाम आंदोलन
- पिछले कुछ दिनों से भीषण जलसंकट की स्थिति
Gadchiroli News तहसील के ग्राम घाटी में पिछले कुछ दिनों से भीषण जल संकट की स्थिति निर्माण हो गई है। फलस्वरूप ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। नल योजना का कार्य तत्काल पूर्ण कर घाटी के नागरिकों को जलापूर्ति करने की मांग काे लेकर सोमवार 21 अप्रैल को गांव के बस स्थानक के पास चक्काजाम आंदोलन का आयोजन किया गया था। लेकिन आंदोलन के पूर्व ही ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों व क्षेत्र के विधायक रामदास मसराम ने आंदोलनकर्ताओं को भेंट देकर आगामी 15 मई के पूर्व योजना का कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिसके चलते आंदोलनकर्ताओं ने चक्काजाम आंदोलन स्थगित कर दिया।
शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल ने अपने ज्ञापन में बताया कि, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से घाटी गांव के लिए जलापूर्ति योजना मंजूर की गयी है। लेकिन इस योजना का कार्य धीमी गति से शुरू है। फलस्वरूप तपती धूप में गांव के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जल समस्या से लोगों को छूटकारा दिलाने के लिए ही सोमवार को घाटी के बस स्थानक की मुख्य सड़क पर चक्काजाम आंदोलन का आयोजन किया गया था। इस बीच विधायक रामदास मसराम, जलापूर्ति विभाग के अभियंता पृथ्वीराज गेडाम, एस. एम. देविकर, कनिष्ठ अभियंता सोनाली येवले, पुराम आदि ने आंदोलनकर्ताओं को भेंट देकर चर्चा की।
इस समय अधिकारियों ने आगामी 15 मई के पूर्व जलापूर्ति योजना का कार्य पूर्ण करते हुए जल समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया। इसी कारण आयोजित आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। इस समय शिवसेना के पूर्व जिलाप्रमुख चंदेल के साथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जयंत हरडे, शिवसेना के कुरखेड़ा तहसील अध्यक्ष आशिष काले, गुणवंत कवाडकर, दशरथ लाडे, सरपंच मोहिनी गायकवाड, उपसरपंच फाल्गुन फुले, ग्रापं सदस्य काशिनाथ तलांडे, सुनिता मडावी, नीलम भोयर, लक्ष्मण बावने, उध्दव गहाने, भाऊराव कवाडकर समेत घाटी के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   22 April 2025 3:22 PM IST