- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- एसडीएम करेंगे गड़चिरोली के चामोर्शी...
Gadchiroli News: एसडीएम करेंगे गड़चिरोली के चामोर्शी में हुए धान बोनस घोटाले की जांच

- चामोर्शी तहसील में 200 करोड़ का घोटाला
- पार्षद पिपरे ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत
Gadchiroli News कुरखेड़ा तहसील में धान खरीदी घोटाले के बाद अब चामोर्शी तहसील में भी धान बोनस में घोटाले की शिकायत सामने आई है। इस मामले में जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने उपविभागीय अधिकारी (एसडीएम) के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की है।
यह समिति अब धान बोनस घोटाले की जांच करेगी। इस वर्ष राज्य सरकार ने धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की थी। लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ अधिकारियों और पदाधिकारियों ने मिलकर भूमिहीन व्यक्तियों के खातों में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपये जमा किए और फिर वह राशि कुछ अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी गई। इस तरह सिर्फ चामोर्शी तहसील में करीब 200 करोड़ रुपये का घोटाला होने की शिकायत पार्षद आशीष पिपरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की थी। उन्होंने जिला मार्केटिंग फेडरेशन और अन्य संबंधित एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। पिपरे के अनुसार, भूमिहीन व्यक्तियों के नाम पर खेती दिखाकर उनके खातों में पैसा जमा किया गया और बाद में उन्हें केवल 2-3 हजार रुपये देकर बाकी रकम अन्यत्र स्थानांतरित कर दी गई।
शिकायत में इन फर्जी लाभार्थियों की सूची भी दी गई है। उन्होंने इस मामले की विशेष समिति से जांच कराकर दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी। पहले इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन दोबारा मुख्यमंत्री को शिकायत किए जाने के बाद जिलाधिकारी पंडा ने 15 अप्रैल को कुछ पीड़ित किसानों से इस संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिला मार्केटिंग अधिकारी भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान यह आशंका भी जताई गई कि, इस घोटाले में चामोर्शी तहसील खरीद-विक्री संघ की भी भूमिका हो सकती है। इसलिए जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Created On :   19 April 2025 4:15 PM IST