दहशत: जंगली हाथी के हमले में एक की मौत

जंगली हाथी के हमले में एक की मौत
जंगली हाथियों के आतंक से सहमे ग्रामीण

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आरमोरी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले डोंगरगांव-हलबी के कक्ष क्रमांक 85 में शनिवार, 16 सितंबर की शाम 4 बजे के दौरान गश्त पर तैनात वन कर्मचारियों की टीम पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में वनविभाग के एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई। मृत वाहन चालक का नाम चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील के विसापुर निवासी सुधाकर बापूराव आत्राम (52) है।घटना से क्षेत्र के किसानों व नागरिकों समेत अब वन कर्मचारियों में भी जंगली हाथियों की दहशत निर्माण हो गयी है।

Created On :   16 Sept 2023 2:27 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story