कार्रवाई: छापा मारकर पुलिस ने शराब समेत 20 लाख 55 हजार रुपए का माल किया जब्त, 3 गिरफ्तार

छापा मारकर पुलिस ने  शराब समेत 20 लाख 55 हजार रुपए का माल किया जब्त, 3 गिरफ्तार
  • अहेरी पुलिस ने की आलापल्ली में कार्रवाई
  • आरोपियों के घर में जाकर माल किया बरामद
  • महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क,, अहेरी (गड़चिरोली) । शहर पुलिस ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में तहसील के आलापल्ली शहर में छापामार कार्रवाई करते हुए शराब समेत 20 लाख 55 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें आलापल्ली निवासी योगेश अरूणसिंह चव्हाण, चंद्रपुर निवासी गुड्डू वर्मा और गड़चिरोली के येवली निवासी अरविंद हिरामन भांडेकर का समावेश है। तीनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार 15 मई की शाम आलापल्ली शहर में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी शुरू होने की जानकारी अहेरी पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते थानेदार वाघमोडे, पुलिस उपनिरीक्षक काले और उनकी टीम ने आरोपी योगेश चव्हाण के घर छापामार कार्रवाई की। इस समय योगेश के घर के सामने खड़ी कार क्रमांक एम. एच. 34 ए. एम. 8549 में लाखों रुपए की शराब पायी गयी। इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब और कार ऐसा कुल 4 लाख 57 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया।

इसी दौरान आलापल्ली शहर में अन्य वाहनों से भी शराब पहुंचने की जानकारी पुलिस टीम को मिली। जानकामहाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज के मिलते ही पुलिस ने गश्त बढ़ा दी। कार क्रमांक एम. एच. 32 सी. 6050 और कार क्रमांक एम. एच. 24 जे. 9564 संदेहास्पद स्थिति में दिखायी देते ही पुलिस ने दोनों वाहनों की जांच की। इन वाहनों में भी लाखों रुपए की देसी और अंगरेजी शराब जब्त की गयी। इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब और 2 वाहनों के साथ 15 लाख 98 हजार रुपए का माल जब्त किया। कुल मिलाकर दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने शराब और 3 वाहनों के साथ कुल 20 लाख 55 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में थानेदार दशरथ वाघमोडे, पुलिस उपनिरीक्षक जनार्धन काले, पुलिस हवलदार लोहंबरे, बांबोले, माहुर्ले, वडजु दहिफले, उद्धव पवार, सूरज करपेज ने की।


Created On :   17 May 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story