- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब वासाला क्षेत्र में दाखिल हुआ...
दहशत: अब वासाला क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। पिछले दो दिन से तहसील के चामोर्शी माल और चामोर्शी चक के खेत परिसर में उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने अब वनखी और वासाला परिसर में प्रवेश किया है। इस बीच गांव से सटे खेत परिसर में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाने की जानकारी मिली है। खेतों की धान की फसल पूरी तरह तहस-नहस होने से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को वनविभाग की टीम ने नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा किया। र हाथियों का लोकेशन वनविभाग के कक्ष क्रमांक 44 में होकर इस वनक्षेत्र से अनेक गांव सटे हुए हंै। इस कारण वनविभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने अपील की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले हाथियों के झुंड के एक दल ने आरमोरी तहसील के वैरागढ़ परिसर में प्रवेश किया। वैरागढ़ समेत करपड़ा, चामोर्शी माल, चामोर्शी चक परिसर के खेतों में धान की फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रविवार की रात यह झुंड वनखी और वासाला परिसर में दाखिल हुआ है। यहां भी हाथियों ने फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए किसानों को तत्काल वित्तीय मदद देने के साथ जंगल हाथियों को क्षेत्र से तत्काल खदेड़ने की मांग नागरिकों ने की है।
Created On :   10 Oct 2023 3:25 PM IST