खौफ: गड़चिरोली के दिभना क्षेत्र में फिर बढ़ने लगी बाघ की दहशत , निकलने से डर रहे लोग

गड़चिरोली के दिभना क्षेत्र में फिर बढ़ने लगी बाघ की दहशत , निकलने से डर रहे लोग
  • खरीफ सत्र पर मंडरा रहे संकट के बादल
  • पिछले तीन दिनों से लोगों को बाघ नजर आ रहा
  • घने जंगलों और झाड़ियों से घिरा होने के कारण छिप जाते खतरनाक वन्यजीव

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिला मुख्यालय से समीपस्थ पाेर्ला वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम दिभना परिसर में एक बार फिर बाघ की दहशत बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों से लोगों को बाघ नजर आ रहा है। साथ ही शाम होते ही बाघ के दहाड़ने की आवाज भी सुनाई देने लगी है जिससे दिभना क्षेत्र के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है। हालांकि अब तक बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया है। लेकिन गत वर्ष बाघ के हमले में परिसर के 5 से अधिक किसानों की मृत्यु के साथ दर्जनों मवेशियों की मृत्यु होने से इस बार के खरीफ सत्र पर भी संकट के बादल दिखायी देने लगे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिभना गांव जिला मुख्यालय से महज 7 किमी की दूरी पर बसा हुआ है। यह परिसर घने जंगलों और झाड़ियों से घिरा होने के कारण हर वर्ष बाघ इसी परिसर में अपना डेरा बनाए जाने की जानकारी मिली है। गत वर्ष दिभना, अमिर्झा, राजगाटा, राजगाटा चक, गोगांव आदि गांव परिसर में बाघ ने अपना आतंक मचाए रखा था। परिसर के कुल 5 लोगों को बाघ के हमले में अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं दर्जनों मवेशियों को भी बाघ ने शिकार बनाया था। आने वाले कुछ ही दिनों में खरीफ सत्र अारंभ होगा। लेकिन इस सत्र के पूर्व ही किसानों ने खेती के कार्य शुरू कर दिए है। लेकिन इसी बीच एक बार फिर बाघ के दर्शन होने से किसानों समेत आम नागरिकों में दहशत बनने लगी है। किसी प्रकार की घटना के पूर्व ही इस बाघ का बंदोबस्त करने की मांग दिभना परिसर के नागरिकों ने की है।

मार्ग की झाड़ियां वाहन चालकों के लिए बनीं खतरनाक :चामोर्शी तहसील के चामोर्शी-घोट मार्ग इन दिनों पूरी तरह खस्ताहाल हो गए है। वहीं मार्ग के दोनों बाजू में काटेली झड़ियां सड़क के बीच आ जाने से दोपहिया वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल सड़क किनारे के काटिली झाड़ियों की कटाई करें। ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। बता दें कि, चामोर्शी तहसील मुख्यालय से कर्कपल्ली फटा करीब 8 किमी दूरी तक सड़क के बिच काटिली झांडियां होने से चौपहिया वाहनों को साइड देने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चामोर्शी – घोट मार्ग 5.5 मीटर चौड़ाई है। किंतु सड़क किनारे के कटिली झाड़िया आने से सड़क केवल 3 मीटर हो गया है। जिससे कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं चामोर्शी तहसील के घोट-मुलचेरा मार्ग की डामर उखार जाने से मार्ग पर बड़े-बड़े गड्‌ढें निर्माण हो गए। जिससे इस मार्ग से आवागमन करनेवाले वाहनधारकों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल मार्ग की काटिली झाड़ियां छटाई कर मार्ग की मरम्मत करें। ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।


Created On :   12 Jun 2024 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story