तेलंगाना से चावल की तस्करी 4 राइस मिल के खिलाफ कार्रवाई

तेलंगाना से चावल की तस्करी 4 राइस मिल के खिलाफ कार्रवाई
अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। धान उत्पादक गड़चिरोली जिले में पिछले कुछ दिनों में चावल तस्करी के मामले बढ़ गये हैं। आदिवासी विकास महामंडल द्वारा मिलिंग के लिए राइस मिल में भेजे गये उच्च स्तर के चावल की तस्करी कर तेलंगाना राज्य से निम्न स्तर के चावल की आपूर्ति गड़चिरोली में की जा रही है। इस तस्करी को रोकने के लिए अब जिलाधिकारी कार्यालय का आपूर्ति विभाग एक्शन मोड पर कार्य करते दिखायी दे रहा है। विभाग ने अब तक जिलेभर की 4 राइस मिल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें काली सूची में समाविष्ट कर लिया है। यह राइस मिल अब महामंडल द्वारा दिये जाना वाला मिलिंग का कार्य नहीं कर पाएगी। जिले की अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाकर चावल तस्करों पर निगहबानी शुरू किये जाने की जानकारी मिली है।

आपूर्ति विभाग ने वर्ष 2022-23 की कालावधि में देसाईगंज की अजय राइस मिल, आरमोरी की जनता राइस मिल, देसाईगंज की देविकमल राइस मिल और जेजानी राइस मिल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें काली सूची में समाविष्ट किया है। यह सभी राइस मिल महामंडल के धान पर मिलिंग की प्रक्रिया करती थी। लेकिन जांच के दौरान उक्त सभी राइस मिलों में निम्न स्तर के चावल पाये गये थे, जो आम लोगों के खाने योग्य नहीं थे। केंद्र स्तरीय अधिकारियों की जांच के दौरान राइस मिल में चावल के तस्करी के तथ्य पाये गये थे। जिसके कारण जिला प्रशासन ने सभी संबंधित चारों राइस मिलों को काली सूची में डाल दिया है। अब यह राइस मिल महामंडल के धान की मिलिंग नहीं कर पाएंगे।

यहां बता दें कि, समूचे विदर्भ में गड़चिरोली की पहचान धान उत्पादक जिले के रूप में है। यहां बारिश के खरीफ और शीतकाल के रबी सत्र के दौरान किसानों द्वारा धान का उत्पादन लिया जाता है। इन किसानों को सरकार के समर्थन मूल्य का लाभ देने के लिए हर वर्ष आदिवासी विकास महामंडल की ओर से सरकारी धान खरीदी केंद्र आरंभ किये जाते हैं। इन केंद्रों में धान की खरीदी कर मिलिंग के लिए धान को राइस मिलर्स को सौंपा जाता है। राइस मिलों में धान की मिलिंग के उपरांत यहीं चावल सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से गरीब लाभार्थियों में बांटा जाता है। मात्र पिछले कुछ दिनों से गड़चिरोली के धान और चावल की अन्य राज्यों में तस्करी होते दिखायी दे रही है। लगातार की गयी शिकायतों के बाद जिलाधिकारी कार्यालय के आपूर्ति विभाग ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेना शुरू किया है। तेलंगाना राज्य से निम्न स्तर के चावल की आपूर्ति को राेकने के लिए अब अंतरराज्यीय सीमा पर निगेहबानी शुरू कर दी गयी है। वहीं चावल की तस्करी में लिप्त 4 राइस मिलर्स पर भी सख्त कार्रवाई की गयी है।

Created On :   12 Aug 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story