समस्या: गडचिरोली में न बिजली मिल रही न दूरसंचार की सेवाएं , नारकीय जीवन जी रहे लोग

गडचिरोली में न बिजली मिल रही न दूरसंचार की सेवाएं , नारकीय जीवन जी रहे लोग
  • कांग्रेस ने तहसील कार्यालय पर दी दस्तक
  • समस्या का हल न निकलने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी
  • सरकारी और गैरसरकारी कार्य अधर में पड़े

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तेलंगाना राज्य की सीमा पर बसी सिरोंचा तहसील विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त होकर पिछले अनेक वर्षों से आम नागरिकों को बिजली और दूरसंचार की लचर सेवा से परेशान होना पड़ रहा है। इस कारण दूरसंचार सेवा को तेलंगाना राज्य से जोड़ने के साथ तेलंगाना राज्य के किष्टमपेठा से बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां के तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय मांग का निवारण न होने पर तीव्र अांदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी। इस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ज्ञापन में कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष सतीश जवाजी ने बताया कि, बारिश के दिन शुरू होते ही तहसील वासियों को अनियमित बिजली आपूर्ति का सामना करना पड़ता है। वहीं दूरसंचार की लचर सेवा का भी सामना करना पड़ता है। हर वर्ष यह स्थिति निर्माण होती है। तहसील में एकमात्र बीएसएनएल की सेवा शुरू है। लेकिन यह सेवा किसी भी समय बंद पड़ जाती है जिसके कारण सरकारी कार्यों समेत बैंकों के कार्य ठप पड़ जाते हैं। 15 दिन पूर्व लगातार एक सप्ताह के लिए तहसील की इंटरनेट सेवा बंद पड़ गई थी जिससे सभी प्रकार के सरकारी और गैरसरकारी कार्य अधर में पड़ गये थे।

लगातार बढ़ रही समस्या के मद्देनजर तेलंगाना राज्य से दूरसंचार सेवा शुरू करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गयी है। वहीं आलापल्ली से सिरोंचा तक बिजली की लाइन बिछाई गई है। बारिश के दिनों में हल्की हवा अथवा रिमझिम बारिश में भी इन तारों में तकनीकी खराब आन पड़ती है। एक बार बत्ती गुल होने पर सप्ताह भर बिजली का कोई अता-पता नहीं होता। इस कारण तेलंगाना राज्य के किष्टमपेठा से सिरोंचा तहसील को बिजली आपूर्ति करने की मांग की गयी। मांगों का निवारण न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी। इस समय कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष सतीश जवाजी, पूर्व सरपंच रवि सल्लम, अनुसूचित जनजाति सेल के सारय्या सोनारी, अडपा मलय्या, किरण वेमुला, तिरूपति कम्मम, समय्या चिलमुला, लक्ष्मण बोल्ले, मोहन दुर्गम, युवक कांग्रेस के माजीद अली आदि उपस्थित थे।

Created On :   14 Jun 2024 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story