- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली जिला स्टेडियम के...
संज्ञान: गड़चिरोली जिला स्टेडियम के निर्माणकार्य की होगी जांच
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिला मुख्यालय के एकमात्र जिला स्टेडियम के निर्माणकार्य में करोड़ों रुपए की अनियमितता का आरोप लगाते हुए संबंधित ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग विधायक डा. देवराव होली ने की थी। इस मांग पर गंभीरता से ध्यान देते हुए राज्य के क्रीड़ा मंत्री संजय बनसोडे ने विधान भवन में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करते हुए जिला स्टेडियम के निर्माणकार्य की जांच करने के आदेश जारी किये हैं। साथ ही इस मामले में जांच की रिपोर्ट आगामी 8 दिनों के भीतर पेश करने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के युवाओं को सभी सुविधायुक्त स्टेडियम उपलब्ध कराने के मुख्य उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार ने गड़चिरोली में जिला स्टेडियम के निर्माणकार्य को मंजूरी प्रदान की। इस निर्माणकार्य के लिए प्रथम चरण के रूप में 24 करोड़ रूपयों की निधि उपलब्ध करायी गयी। इस निधि से निर्माणकार्य शुरू किया गया। लेकिन दी गयी कालावधि में भी अब तक निर्माणकार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। निर्माणकार्य की गति काफी धीमी होकर इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता किये जाने का आरोप भी विधायक डा. होली ने किया है। करीब 1 करोड़ रूपयों के फर्जी बिल जोड़कर संबंधित ठेकेदार और लोनिवि के अधिकारियों द्वारा गड़बडी किये जाने की शिकायत विधायक डा. होली ने क्रीड़ा मंत्री बनसोडे से की थी। इस शिकायत पर गंभीरता से ध्यान देते हुए मंत्री बनसोडे ने सोमवार को विधान भवन में बैठक का आयोजन किया। जहां पर उन्होंने मामले की जांच करने के आदेश देते हुए आगामी 8 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। इस बैठक में क्रीड़ा विभाग के सचिव समेत अन्य आला-अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   19 Dec 2023 3:42 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- गड़चिरोली समाचार
- Gadchiroli samachar
- Gadchiroli news in hindi
- Gadchiroli news
- Gadchiroli hindi news
- Gadchiroli latest news
- Gadchiroli breaking news
- latest Gadchiroli news
- Gadchiroli city news
- गड़चिरोली न्यूज़
- Gadchiroli News Today
- Gadchiroli News Headlines
- Gadchiroli Local News
- The construction
- work
- Gadchiroli District
- Stadium will
- investigated