- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- महिलाएं हुईं आक्रोशित , शराब पीकर...
विरोध: महिलाएं हुईं आक्रोशित , शराब पीकर गांव में घुसने वालों की खैर नहीं , वसूलेंगी जुर्माना
- शराब विक्रेताओं के खिलाफ आक्रमक हुई मारकबोड़ी की महिलाएं
- मुख्य चौक पर फलक लगाकर विक्रेताओं को चेताया
- पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले में शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी गांवों में इन दिनों धड़ल्ले से शराब की बिक्री शुरू है। इस बीच गांव की कानून-व्यवस्था भंग होते देख तहसील के मारकबोड़ी गांव की महिलाओं ने स्वयं होकर अपने गांव में शराब बंदी का फैसला लिया। कुछ दिन तक शराब की बिक्री पूरी तरह बंद थी। लेकिन 15 दिनों से एक बार फिर गांव में शराब विक्रेता सक्रिय हो गए हैं।
गुरुवार, 13 जून को महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए शराब विक्रेताओं के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपनाने का फैसला लिया है। गांव में एक चेतावनी का फलक लगाकर शराब की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सूचना दी गयी है। साथ ही गांव में शराब पीकर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूलने का फैसला भी महिलाओं ने लिया है।
बता दें कि, गांव में शुरू शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने कई बार गड़चिरोली पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। लेकिन पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। फलस्वरूप गांव में शराब बिक्री का व्यापार और अधिक फल-फूल रहा है। मुक्तिपथ अभियान द्वारा किए गए जनजागरण के बाद गांव में शराब बंदी का फैसला लिया गया था। इस फैसले पर कई वर्षों तक अमल किया गया। लेकिन एक बार फिर शराब की बिक्री शुरू हो गई है। इस स्थिति से निपटने और शराब बिक्री पर लगाम कसने के लिए गुरुवार को दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने गांव में रैली निकाली और फलक के माध्यम से गांव में एक बार फिर शराब बंदी के फैसले की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस बीच शराब विक्रेताओं द्वारा शराब की बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है। वहीं शराब पीकर गांव में प्रवेश करने वालों से भी जुर्माना वसूल करने का निर्णय लिया गया।
Created On :   14 Jun 2024 1:59 PM IST