आतंक: नक्सलियों ने भामरागढ़-आलापल्ली हाईवे पर बिछाया पेड़, यातायात प्रभावित

नक्सलियों ने भामरागढ़-आलापल्ली हाईवे पर बिछाया पेड़, यातायात प्रभावित
"भारत बंद' के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं

डिजिटल डेस्क. गड़चिरोली। बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश राज्य में हो रहे कथित प्रतिक्रांतिकारी हमलों के विरोध में नक्सलियों ने भारत बंद का ऐलान किया गया था। इस बंद के दौरान गड़चिरोली में सक्रिय नक्सलियों ने दक्षिणी क्षेत्र में यातायात को प्रभावित करने का प्रयास किया। गुरुवार को देर रात जहां नक्सलियों ने भामरागढ़-आलापल्ली महामार्ग पर पेड़ काटकर बिछाया और यातायात को बाधित किया। वहीं भामरागढ़-लाहेरी मार्ग पर नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाकर इस बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। नक्सलियों के इस बंद के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग द्वारा पहले ही नक्सल खोज अभियान आरंभ करते हुए जिलेभर में अलर्ट जारी करने से बंद के दौरान अब तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी। यहांंबता दें कि, दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही नक्सलियों का पीलएलजी सप्ताह हुआ।

इस सप्ताह की कालावधि में नक्सलियों ने लोगों में अपनी दहशत बनाने के लिए 3 निष्पाप आदिवासियों की हत्या की थी। हाल ही में 21 दिसंबर को राज्य के एफडीए मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के नाम से एक धमकीभरा पत्र भी नक्सलियों ने जारी किया था। इस बीच गुरूवार को नक्सलियों ने एक बार फिर भारत बंद का आह्वान किया। इस कालावधि में आम नागरिकों को परेशानी में डालने के लिए नक्सलियों ने भामरागढ़-आलापल्ली महामार्ग पर पेड़ काटकर बिछा दिया। जिससे इस महामार्ग की यातायात कई घंटों तक ठप पड़ी रहीं। स्थानीय पुलिस और विशेष अभियान दल के जवानों की मदद से सड़क पर बिछाए गये पेड़ों को हटाने के बाद इस महामार्ग की यातायात सुचारू हुई। उधर गुरूवार की रात को ही नक्सलियों ने भामरागढ़-लाहेरी मार्ग पर जगह-जगह बैनर और पर्चों के माध्यम से भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया।

Created On :   23 Dec 2023 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story