New Delhi News: सांसद श्रीकांत महाराष्ट्र बजट की सराहना की, गडचिरोली बनेगा देश का स्टील हब

सांसद श्रीकांत महाराष्ट्र बजट की सराहना की, गडचिरोली बनेगा देश का स्टील हब
  • सांसद श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र बजट की सराहना की
  • बजट में विभिन्न योजनाओं के लिए भरपूर वित्तीय प्रावधान

New Delhi News. लोकसभा में शिवसेना (शिंदे) संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र सरकार के बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बजट में पिछले ढाई वर्षों से जारी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के साथ-साथ उनके लिए भरपूर वित्तीय प्रावधान किया गया है।

शिंदे ने यहां कहा कि महाराष्ट्र एफडीआई, स्टार्टअप और इंफ्रास्ट्रक्चर में नंबर एक पर है, और राज्य की प्रगति बनी रहे, इसके लिए महायुति सरकार ने बजट में प्रोत्साहन देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार 2025 का नया औद्योगिक नीति घोषित करेगी, जिससे 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश और अगले पांच वर्षों में 50 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

शिवसेना सांसद ने कहा कि लॉजिस्टिक्स नीति से 5 लाख नौकरियां पैदा होंगी। एमएमआर की अर्थव्यवस्था की क्षमता 1.50 लाख करोड़ डॉलर की है। इसमें वांद्रे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, कुर्ला-वरली, वडाला, गोरेगांव, नवी मुंबई, खारघर और विरार-बोईसर जैसे सात स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के “ग्रोथ हब” विकसित किए जाएंगे।

गढ़चिरौली जल्द ही देश का "स्टील हब" बनेगा

श्रीकांत शिंदे ने कहा कि पहले गढ़चिरौली को नक्सल प्रभावित जिला माना जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में वहां खनन क्षेत्रों की नीलामी हुई, परिवहन के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई, निवेश बढ़ा और लोगों को रोजगार मिला। अब गढ़चिरौली जल्द ही देश में "स्टील हब" के रूप में जाना जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार व्यक्त किया।

Created On :   10 March 2025 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story