- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जंगली हाथियों के समूह में दो नये...
हर्ष: जंगली हाथियों के समूह में दो नये मेहमानों का हुआ आगमन, गड़चिरोली में है डेरा
- पोर्ला वनपरिक्षेत्र में हाथियों का विचरण
- वनविभाग रख रहा जंगली हाथियों पर नजर
- कुछ दिनों तक यहीं रहने की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। देसाईगंज वनविभाग के पोर्ला वनपरिक्षेत्र में पिछले वर्ष अक्टूबर माह में जंगली हाथियों ने एन्ट्री कर गड़चिरोली तहसील के दो किसानों की जान ली थी। इसके बाद हाथियों का समूह कुरखेड़ा तहसील में वापस लौट गया। ऐसे में दोबारा जंगली हाथियों का समूह पोर्ला वनपरिक्षेत्र में दाखिल हुआ है। वहीं बुधवार को तड़के जंगली हाथियों के समूह में दो मादा हाथियों ने दो बच्चों को जन्म देने की जानकारी मिली है जिससे हाथियों के समूह में दो नये मेहमानों का आगमन हुआ है। लेकिन हाथियों का पोर्ला वनपरिक्षेत्र में एन्ट्री होने से किसानों में भय का वातावरण निर्माण हो गया है।
बता दें कि, पिछले दो माह तक जंगली हाथियों के समूहों ने देसाईगंज और आरमोरी तहसील में उत्पात मचाते हुए मक्का, धान और सब्जीवर्गीय फसलों को नुकसान पहुंचाया था। वनविभाग द्वारा जंगली हाथियों पर नजर रखा जा रहा था। लेकिन 22 की संख्या में जंगली हाथी होने से वन कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली की समस्या से नागरिक परेशान : गड़चिरोली जिले के आदिवासी बहुल और अतिदुर्गम क्षेत्र में बसी धानोरा तहसील के विभिन्न गांवों में इन दिनों बिजली की समस्या काफी बढ़ गई है। तहसील के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग इस ओर ध्यान देकर तत्काल बिजली की समस्या हल कर राहत दिलाने की मांग तहसील के नागरिकों ने की है। तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे गांवों में बिजली आपूर्ति की गई। लेकिन आए दिन बिजली की समस्या निर्माण हो रही है। यह तहसील जंगल से घिरी होने के कारण नागरिकोंं को सर्वाधिक बिजली की आवश्यकता होती है। लेकिन बिजली की आंखमिचौनी होने के कारण तहसील के नागरिकों को गर्मी के मारे हाल बेहाल हो रहा है। ग्रीष्मकाल में निर्माण हुई बिजली की समस्या से तत्काल राहत देने की मांग धानोरा तहसील के नागरिकों ने की है।
Created On :   19 April 2024 10:20 AM GMT