हाथियों से नुकसानग्रस्त किसानों ने डीएफओ कार्यालय पर दी दस्तक

हाथियों से नुकसानग्रस्त किसानों ने डीएफओ कार्यालय पर दी दस्तक
नुकसान के मुआवजे के साथ हाथियों को खदेड़ने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले कुरखेड़ा तहसील में पिछले अनेक दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने उपद्रव को जारी रखा है। हाथियों के उत्पात से दर्जनों किसानों की फसल तहस-नहस हुई है। साथ ही कई लोगों के मकान भी ध्वस्त हुए हैं। लगातार बढ़ रही नुकसान की घटनाओं के कारण संतप्त किसानों ने गुरुवार को शिवसेना के जिला प्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल के नेतृत्व में यहां के उपवनसंरक्षक कार्यालय पर दस्तक दी। साथ ही नुकसान मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी करने और हाथियों को क्षेत्र से तत्काल खदेड़ने की मांग को लेकर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस समय चंदेल की अगुवाई में देसाईगंज के डीएफओ धर्मवीर सालविट्‌ठल को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, जंगली हाथियों का झुंड गांव परिसर में होने के कारण उनकी फसल लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। इस वर्ष खरीफ सत्र के शुरुआती दिनों से ही किसानों को दिक्कतें उठानी पड़ रहीं हैं। लगातार दस दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलें तबाह हुई थी। बारिश थमने के कारण किसानों ने फसलों को संजीवनी दी। लेकिन अब जंगली हाथियों का झुंड फसलों का नुकसान पहुंचा रहा है।

उल्लेखनीय है कि, नुकसानग्रस्त किसानों की फसलों का पंचनामा वनविभाग के माध्यम से किया जा रहा है। लेकिन नुकसान मुआवजे की राशि कम होने से किसान नुकसान से उबर नहीं पा रहे हैं। अधिक नुकसान के बाद भी किसानों को अल्प मुआवजा दिया जा रहा है। मुआवजे की राशि में वृद्धि करने के साथ हाथियों को तत्काल खदेड़ने की मांग इस समय की गयी। आंदोलन में शिवसेना के जिला प्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल के साथ उपजिला प्रमुख अविनाश गेडाम, लोमेश कोटांगले, देसाईगंज तहसील प्रमुख नंदू चावला, अमोल मेश्राम, शंकर दडमल, दुर्योधन चौबे, दिलीप चौधरी, तुकाराम तोफा, बंडू कोकोडे, दादू चौधरी, दिलीप डोंगरवार, संतोष गुरनुले, उरकुडा कोकोडे, नितीन कोकोडे, रवि गायकवाड, अज्जू सय्यद समेत किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अब कुरखेड़ा-आरमोरी की सीमा में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने कुरखेड़ा तहसील के विभिन्न इलाकों में नुकसान की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है। बुधवार रात को भी इस झुंड ने मोहझरी गांव से सटे खेत परिसर में फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में हाथियों का झुंड कुरखेड़ा और आरमोरी तहसील की सीमा पर कक्ष क्रमांक 306 व 307 में होने की जानकारी मिली है। गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के नागरिकों को हाथी का झुंड नजर आने से लोगों में दहशत बनी हुई है। इस बीच वनविभाग की टीम ने इस वनक्षेत्र में पहुंचकर लोगों से बेवजह जंगल में न जाने की अपील की है।

बता दें कि, पिछले एक सप्ताह से कुरखेड़ा तहसील के विभिन्न गांव परिसर में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया था। धीरे-धीरे अब यह झुंड आगे बढ़ने लगा है। कुरखेड़ा तहसील के देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के वनों में कई दिनों तक ठिया जमाने के बाद इस झुंड ने अब कुरखेड़ा व आरमोरी तहसील की सीमा पर प्रवेश किया है। इस सीमा में गांवों की अधिक होने के कारण यहां हाथियों के झुंड द्वारा बड़े पैमाने पर नुकसान की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। इस कारण लोगों से सतर्कता बरतने का आह्वान वनविभाग द्वारा किया जा रहा है।

Created On :   11 Aug 2023 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story