शंकरपुर में शराब बेचने वालों की खैर नहीं, लगेगा 20 हजार रुपए जुर्माना

शंकरपुर में शराब बेचने वालों की खैर नहीं, लगेगा 20 हजार रुपए जुर्माना
ग्राम पंचायत पदाधिकारियों ने लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम शंकरपुर में पिछले कुछ दिनों से शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गयी है जिसके चलते गांव की शांति भंग होने लगी है। इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए अब ग्राम पंचायत प्रशासन ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है। ग्रापं पदाधिकारियों ने विशेष बैठक का आयोजन करते हुए शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। फैसले के तहत यदि कोई विक्रेता शराब की बिक्री करते पाया गया तो संबंधित से 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इतना ही नहीं शराब विक्रेता को ग्रापं द्वारा किसी भी तरह का सरकारी प्रमाणपत्र प्रदान नहीं किया जाएगा। इस आशय का नोटिस पदाधिकारियों ने स्वयं शराब विक्रेताओं के हाथ में भी सौंपी। ग्रापं के इस फैसले से गांव में पूरी तरह शराब बंदी होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।

गौरतलब है कि, ग्रापं द्वारा इसके पूर्व भी शराब बिक्री के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए थे। जिसके चलते गांव में शराब बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गयी थी। लेकिन एक बार फिर शराब विक्रेता सक्रिय होने लगे हैं। गांव में धड़ल्ले से महुआ शराब समेत देसी व अंगरेजी शराब की बिक्री होने लगी है जिससे अन्य गांवों के व्यक्ति भी शंकरपुर में पहुंचकर गांव की कानून-व्यवस्था भंग करने लगे हैं। लगातार बढ़ रही शराब बिक्री के चलते गांव की महिलाओं व युवतियों को भी असुरक्षितता महसूस होने लगी है। लगातार की गयी शिकायत के बाद ग्रापं प्रशासन ने एक बार फिर शराब बंदी करने का निर्णय लिया है। निर्णय के तहत शराब विक्रेताओं से 20 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूल कर संबंधितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का फैसला लिया गया है। ग्रापं कार्यालय में संपन्न हुई विशेष सभा में ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारियों समेत नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   11 Aug 2023 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story