- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जोगना की प्राथमिक शाला में एक ही...
शिक्षा का हाल: जोगना की प्राथमिक शाला में एक ही शिक्षिका संभाल रही पांच कक्षाओं की जिम्मेदारी
- बारिश के मौसम में इमारत की छत से टपकता है पानी
- कक्षाओं का पानी भी निकालना पड़ता है
- प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली) । गड़चिरोली जिले में स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, शिक्षा आदि समस्याओं का अंबार लगा है। गड़चिरोली जिले के चामोर्शी तहसील अंतर्गत तलोधी केंद्र की जोगना जिला परिषद प्राथमिक शाला में बारिश के दिनों में इमारत की छतों से पानी टपकता है, जिससे यहां शिक्षारत विद्यार्थियों को जान जोखिम में लेकर शिक्षा अर्जित करना पड़ रहा है। वहीं इस जिला परिषद प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवीं तक एक ही शिक्षक होने से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा से भी वंचित रहना पड़ रहा है। जोगना की शाला में कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक एक ही शिक्षिका को जिम्मेदारी संभालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ऐसे में एक कक्षा को पढ़ाते समय दूसरी कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है जिससे जोगना की जिला परिषद प्राथमिक शाला विभिन्न समस्याओं से घिरी हुई नजर आ रही है। लेकिन जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत प्रशासन से इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
बता देंं कि, सरकार ने प्रत्येक गांव का विद्यार्थी शिक्षित होकर बड़ी नौकरी हासिल करें, इस इरादें से जहां गांव, वहां शाला निर्माण की। लेकिन विद्यार्थी बुनियादी सुविधा के साथ ही अच्छी शिक्षा के अभाव से जूझ रहे हैं। चामोर्शी तहसील के तलोधी-पावीमुरांडा मार्ग पर जोगना गांव में पिछले अनेक वर्षों से कक्षा पहली से 5वीं के लिए जिला परिषद प्राथमिक शाला है। इस शाला में कुल 26 विद्यार्थी शामिल हैं। कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक कि शिक्षा की जिम्मेदारी केवल एक ही शिक्षिका के भरोसे है जिसके चलते विद्यार्थियों का बड़ी संख्या में शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।
जिला परिषद शाला में 3 शिक्षकों की जरूरत है लेकिन एक ही शिक्षिका से शाला चलाई जा रही है। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत और शाला प्रबंधन समिति की ओर से जिला परिषद व पंचायत समिति स्तर पर अनेक बार ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन जिला परिषद में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा इस समस्या की अनदेखी की जा रही है। जिला परिषद शाला की इमारत जर्जर होने से बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। पिछले साल इमारत की स्लैब गिरने से एक विद्यार्थी को बिजली का करंट लगा था। फिर भी जिला प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु कोई उपाययोजना नहीं की जा रही है। इस वर्ष अतिवृष्टि होने के कारण इमारत की छतों से पानी टपक रहा है। लेकिन इसके लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिला परिषद प्राथमिक शाला में निर्माण विभिन्न समस्याओं से विद्यार्थी, उनके अभिभावक और नागरिक काफी परेशान है। इस समस्या को गंभिरता से ध्यान में लेते हुए हल करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।
Created On :   27 July 2024 3:33 PM IST