- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- 12 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी...
12 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गडचिरोली) । मुरुम का अवैध रूप से यातायात कर रहे ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्रवाई करने के बाद ट्रैक्टर छोड़ने और मामले की जांच में ढिलाई बरतने के लिए 15 में से 12 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए वड़धा के पटवारी को गड़चिरोली के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अधिकारियों ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वड़धा स्थित पटवारी कार्यालय में की गयी। गिरफ्तार पटवारी का नाम रमेश महागू कवडो (32) बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में शिकायतकर्ता के ट्रैक्टर को पटवारी कवडो ने मुरुम की अवैध तस्करी के मामले में जब्त किया था। ट्रैक्टर छोड़ने और मामले की जांच में ढिलाई बरतने के लिए पटवारी कवडो ने 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत गड़चिरोली एसीबी से कर दी। शिकायत प्राप्त होते ही एसीबी की टीम ने सोमवार की शाम वड़धा स्थित पटवारी कार्यालय में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 15 में से 12 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपी रमेश कवडो के खिलाफ आरमोरी पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठौड, पुलिस हवालदार नत्थू धोटे, पुलिस नाईक स्वप्नील बांबोले, पुलिस सिपाही किशोर ठाकुर, संदीप उडाण, संदीप घोरमोडे, प्रफुल डोर्लीकर आदि ने की।
Created On :   17 Aug 2023 2:25 PM IST