- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- पीएमश्री के बाद अब सीएमश्री शाला...
Gadchiroli News: पीएमश्री के बाद अब सीएमश्री शाला योजना से बदलेगी जिला परिषद शालाओं की तस्वीर
![पीएमश्री के बाद अब सीएमश्री शाला योजना से बदलेगी जिला परिषद शालाओं की तस्वीर पीएमश्री के बाद अब सीएमश्री शाला योजना से बदलेगी जिला परिषद शालाओं की तस्वीर](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400501-04-dbgad-52.webp)
- प्रस्ताव पेश करने की प्रक्रिया हुई शुरू
- शालाओं को पूरी तरह स्मार्ट बनाने का सरकार ने लिया फैसला
Gadchiroli News राज्य सरकार की ओर से पीएम श्री शाला योजना के बाद अब सीएम श्री शाला योजना आरंभ की गयी है। इस योजना के तहत चयनित शालाओं में विभिन्न प्रकार की भौतिक, शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। जिले के जिला परिषद शालाओं से सीएम श्री शाला योजना के तहत प्रस्ताव भी मंगवाए गए हैं। योजना के तहत इन शालाओं को पूरी तरह स्मार्ट बनाने का फैसला सरकार ने लिया है जिसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी स्मार्ट शालाओं में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2022 में पीएम श्री शाला योजना आरंभ की गयी थी। इसके तहत जिले में 22 पीएम श्री शाला होकर 16 आदर्श शालाओं के माध्यम से भी विद्यार्थियों को सभी सुविधायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन शालाओं में विद्यार्थियों के लिए एडवान्स तकनीक उपलब्ध करायी जा रही है। पांच वर्ष की कालावधि में संबंधित स्कूलों में विभिन्न चरणों में विकास कार्य भी होने लगे हैं। इसमें शाला के लिए नई इमारत, मैदान, वीसीआर हेडसेट, बहुभाषिक पेन ट्रान्सलेटर, वीडियो रिकार्डिंग लैब, विद्यार्थियों को बैठने के लिए सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसी तर्ज पर अब सीएम श्री शाला बनाने का मानस राज्य सरकार ने बनाया है।
योजना के तहत शालाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हंै। सरकारी स्तर पर आदेश प्राप्त होते ही गड़चिरोली जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने भी विभिन्न स्कूलों के माध्यम से प्रस्ताव मंगवाए जा रहे हैं। सीएम श्री शाला योजना के लिए चयनित शालाओं में स्मार्ट क्लासरूम, विशेषज्ञ शिक्षक, विभिन्न प्रकार के आधुनिक शैक्षणिक सामग्री, विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाएं, व्यावसायिक शिक्षा के साथ अन्य सुविधाएं शालाओं में उपलब्ध करायी जाएगी। निजी शालाओं की तर्ज पर सरकारी शालाओं में भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस योजना आरंभ की गई।
Created On :   5 Feb 2025 1:37 PM IST