Gadchiroli News: गडचिरोली जिले में मलेरिया निर्मूलन योजना 1 अप्रैल से होगी लागू : फडणवीस

गडचिरोली जिले में मलेरिया निर्मूलन योजना 1 अप्रैल से होगी लागू : फडणवीस
  • गड़चिरोली जिला मलेरियामुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम
  • देश में मलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित है जिला

Gadchiroli News स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गड़चिरोली देश में मलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है। इस जिले को मलेरियामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके लिए डा.अभय बंग की अध्यक्षता में टास्क फोर्स द्वारा प्रस्तुत किए गए जिला मलेरिया उन्मूलन योजना पर अमल आगामी 1 अप्रैल से किया जानेवाला है। इसके लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा 25 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के निर्देश दिए गए हंै, ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में आयोजित बैठक के दौरान बुधवार, 5 फरवरी को दी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी मच्छरों में कीटनाशक प्रतिरोध विकसित होने का उल्लेख किया है। इसलिए गड़चिरोली में मलेरिया पर प्राथमिकता से नियंत्रण करना बहुत महत्वपूर्ण है। गड़चिरोली में मलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष टास्क फोर्स की स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी।

गेट्स फाउंडेशन और सन फार्मा का भी मिलेगा सहयोग : गड़चिरोली जिले के मलेरिया नियंत्रण के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इसी के साथ ही सन फार्मा/एफडीईसी भी इस योजना के लिए सहयोग करनेवाली है। सन फार्मा कंपनी एफडीईसी ने मलेरिया उन्मूलन के लिए मध्यप्रदेश के मंडला जिले में कार्य किया है। मलेरिया उन्मूलन के लिए प्रशासकीय प्रक्रिया और तकनीकी मार्ग का मॉडेल विकसित किया है। जिसके तहत मजदूरों को प्रशिक्षण, फील्ड प्रोग्राम निरीक्षण आदि के लिए सन फार्मा कंपनी ने सहयोग दिया।

गेट्स फाउंडेशन और सन फार्मा के सहयोग से गड़चिरोली जिला मलेरियामुक्त करने के लिए महत्वपूर्ण सहायता मिलता सकती है, ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी। जिसमें विभिन्न निर्णय लिए गए थे। डा.अभय बंग की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मलेरिया उन्मूलन टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसके अनुसार, टास्क फोर्स ने गड़चिरोली जिले में मलेरिया उन्मूलन के लिए एक उत्कृष्ट योजना तैयार की गई जिसमें राष्ट्रीय और वैश्विक विशेषज्ञों की सिफारिशें शामिल हैं। इस योजना में शामिल सिफारिशों को 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी रूप से क्रियान्वित करके गड़चिरोली जिले को शीघ्र ही मलेरिया मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। 25 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराने के लिए यह प्रस्ताव सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदिवासी विकास विभाग में प्रस्तुत करें, ऐसी बात भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताई।


Created On :   6 Feb 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story