- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली में डाॅ. होली पीछे हटे,...
Gadchiroli News: गड़चिरोली में डाॅ. होली पीछे हटे, अहेरी में राजे ने नहीं छोड़ा मैदान
- डाॅ. सोनल कोवे, आनंद गेडाम और डाॅ. चिमूरकर बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का खेल
- जिले में नामांकन वापसी के बाद चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी
Gadchiroli News : रूपराज वाकोड़े | आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में नामांकन वापसी के बाद चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। अब तीनों विस क्षेत्र से कुल 29 उम्मीदवार एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए चुनाव मैदान में तैयार हैं। गड़चिरोली में जहां टिकट न मिलने से नाराज विधायक डा. होली प्रदेश उपाध्यक्ष पद पाकर शांत हो चुके हैं, वहीं अहेरी निर्वाचन क्षेत्र में पिता-पुत्री और भतीजे के बीच रोचक मुकाबला होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। उधर आरमोरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से किसी भी उम्मीदवार ने बगावत नहीं की है जिससे वर्तमान विधायक एवं प्रत्याशी कृष्णा गजबे कुछ हद तक राहत महसूस कर रहे हैं। प्रचार का खुमार अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जिले के अहेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जहां राज्य के वर्तमान अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के सामने उनकी ही बेटी भाग्यश्री आत्राम राकांपा (शरद गुट) की टिकट पर चुनाव मैदान में उन्हें चुनौती देती नजर आ रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर उनके ही भतीजे राजे अमरीश आत्राम भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्हें टक्कर देने के लिए ताल ठोंक कर तैयार खड़े हैं। गड़चिरोली विस के क्षेत्र में भाजपा की ओर से टिकट न मिलने से नाराज होकर वर्तमान विधायक डा. देवराव होली ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया था। लेकिन पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हें भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया।
इस कारण गड़चिरोली विस क्षेत्र में अब भाजपा प्रत्याशी डाॅ. मिलिंद नरोटे को किसी भी बागी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन इसी विस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर पाटील पोरेटी के लिए अब भी बागी उम्मीदवार सिरदर्द बने हुए हैं। कांग्रेसी खेमे से ही टिकट पाने की रेस में रहीं डाॅ. सोनल कोवे टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय चुनावी अखाड़े में डटी हुई हैं। कांग्रेस के खेमे से अपना नामांकन वापिस लेकर एड. विश्वजीत कोवासे ने एक बार फिर पार्टी नियमों का पालन किया है। उधर आरमोरी विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के किसी भी उम्मीदवार द्वारा बगावत नहीं करने से वर्तमान विधायक प्रत्याशी कृष्णा गजबे को राहत मिली है। लेकिन इस क्षेत्र में कांग्रेस के खेमे में बागियों के बगावती तेवर का सामना महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस प्रत्याशी को करना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी रामदास मसराम के समक्ष उन्हीं के पार्टी के पूर्व विधायक आनंद गेडाम और डाॅ. शीलू चिमूरकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्हें टक्कर दे रहे हैं। कुल मिलाकर गड़चिरोली जिले के अहेरी, आरमोरी और गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को इस दफा बागियों का सामना करना पड़ेगा।
Created On :   8 Nov 2024 1:12 PM GMT