- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अंदरूनी कलह की वजह से लोकसभा चुनाव...
Gadchiroli News: अंदरूनी कलह की वजह से लोकसभा चुनाव में भाजपा हुई पराजित: डा. होली
- कहा, अब मेरी टिकट काटने फर्जी हस्ताक्षर मुहिम चला रहे
- प्रचार व बहकावे में न आने का किया आह्वान
- पिछले 10 वर्षों में पार्टी की मजबूती के लिए किए कार्य
Gadchiroli News. गत दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में गड़चिरोली-चिमूर संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अशोक नेते को हार का सामना करना पड़ा। उनकी हार के लिए भाजपा का अंतर्गत कलह जिम्मेदार है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सफल बनाते हुए पिछले दोनों विस चुनाव में मुझे बड़ी जीत मिली थी। आगामी चुनाव में भी विकास कार्यों को देखते हुए पार्टी द्वारा मुझे तीसरी बार उम्मीदवारी देने की संभावना है। मात्र मेरी टिकट काटने व भाजपा को पराजित करने पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की मुहिम चलाकर विस चुनाव में मेरी उम्मीदवारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर गलत प्रचार किया जा रहा है। इस प्रचार व बहकावे में न आकर नागरिक तटस्थ भूमिका अपनाए। इस आशय का आह्वान गड़चिरोली विधानसभा के वर्तमान विधायक डा. देवराव होली ने किया है।
बुधवार 18 सितंबर को प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्र परिषद में विधायक डा. होली ने पत्रकारों को बताया कि, पिछले 10 वर्षों से वे गड़चिरोली विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास पर जोर देते राज्य सरकार से बड़े पैमाने पर निधि खींचकर विकास कार्यों पर ध्यान दिया है। लेकिन कुछ दिनों से पार्टी के ही कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोगांे के फर्जी हस्ताक्षर दिखाकर गलत प्रचार करने लगे हैं।
पिछले 10 वर्षों से विस क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को देखते हुए आगामी चुनाव में भी पार्टी द्वारा मुझे टिकट मिलने की उम्मीद है। लेकिन टिकट के लिए पार्टी हाईकमान का निर्णय मुझे मंजूर होगा। इस बीच विधायक डा. होली द्वारा दिये गये इस बयान के कारण एक बार फिर भाजपा का अंतर्गत कलह सामने आ गया है। पत्र परिषद में भाजपा के जिला महामंत्री रवींद्र ओल्लालवार, लोकसभा समन्वयक प्रमोद पिपरे, ओबीसी आघाड़ी के मधुकर भांडेकर, बंगाली सेल के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, बंडू झाडे, बालाजी जेंगठे, विवेक बैस, यश गण्यारपवार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   19 Sept 2024 3:01 PM IST