Gadchiroli News: जंगल परिसर में शुरू अवैध शराब भटि्ठयों पर छापा, हजारों रुपए का माल जब्त

जंगल परिसर में शुरू अवैध शराब भटि्ठयों पर छापा, हजारों रुपए का माल जब्त
  • शराब बंदी गांव संगठन को मिली गुप्त सूचना
  • टीम ने छापा मारकर जब्त किया माल
  • गांव से सटे जंगल में बना रहे थे शराब

Gadchiroli News धानोरा व गड़चिरोली तहसील की सीमा पर स्थित सीताटोला और घोटेविहिर गांव के जंगल परिसर में अवैध रूप से शराब की भटि्ठयां शुरू होने की जानकारी मिलते ही शराब बंदी गांव संगठन के सदस्यों ने सोमवार की सुबह छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का माल जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में महुआ फूलों का 16 ड्रम सड़वा जब्त किया गया। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से घोटेविहिर और सीताटोला गांव से सटे जंगल में अवैध रूप से शराब भट्ठियां शुरू कर परिसर के गांवों में इसकी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। किसी भी समय गांव में बड़े ही आसानी से शराब पाये जाने के कारण अब गांव की कानून-व्यवस्था भी भंग होने लगी है। इसी कारण दोनों गांवों के नागरिकों ने सामूहिक रूप से अपने गांव में शराब बंदी करने का फैसला लिया।

साथ ही शराब विक्रेताओं के नाम नोटिस जारी करते हुए शराब बिक्री बंद करने की सूचना भी दी गयी। बावजूद इसके शराब बिक्री थमने का नाम नहीं ले रहीं थी। इसी बीच सोमवार को दोनों गांव परिसर के जंगल में अवैध रूप से शराब की भट्ठी शुरू होने की जानकारी मिलते ही शराब बंदी दल के सदस्यों ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 16 ड्रम महुआ सड़वा जब्त किया गया। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।

Created On :   29 Oct 2024 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story