Gadchiroli News: गडचिरोली पुलिस ने छिंद रस की तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा

गडचिरोली पुलिस ने छिंद रस की तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा
  • बैन के बावजूद हो रही धड़ल्ले से बिक्री
  • हजारों रुपए का माल किया जब्त

Gadchiroli News छिंद रस की बिक्री करना कानूनन अपराध होने के बाद भी पिछले कुछ दिनों से आरमोरी परिसर में इसकी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इस बीच तहसील के अरसोड़ा गांव में छिंद रस की बिक्री शुरू होने की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस ने बुधवार की सुबह 8.35 बजे के दौरान यहां छापामार कार्रवाई कर एक आरोपी को छिंद रस की बिक्री करते हुए रंगेहाथ पकड़ा।

इस कार्रवाई में छिंद रस व दोपहिया समेत लगभग 55 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम ग्राम अरसोडा निवासी सतीश याडय्या पोडीचेट्टी (29) को बताया गया है। शीतकाल आरंभ होते ही जिलेभर में छिंद रस के साथ ताड़ी की धड़ल्ले से बिक्री शुरू हो जाती है।

कुछ व्यक्ति इसका सेवन नशे के लिए करते है। वहीं इसकी बिक्री करने के लिए तेलंगाना समेत आंध्रप्रदेश राज्य के कुछ विक्रेता जिले के गांवों में पहुंचकर धड़ल्ले से छिंद रस की बिक्री करते है। यह कार्रवाई आरमोरी के थानेदार कैलाश गवते, पुलिस हवालदार रणजीत पिल्लेवान, पुलिस सिपाही हंसराज दस आदि ने की। मामले की अधिक जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नीलकंठ कोकोडे कर रहे हैं।

मामूली विवाद में सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार : तहसील के ग्राम वैरागढ़ में बुधवार, 15 जनवरी की सुबह आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में आरमोरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार जब्त की है। वहीं, गंभीर रूप से घायल वैरागढ़ निवासी सब्जी विक्रेता अमोल केशव पात्रीकर (36) को आरमोरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह बुधवार को केशव पात्रीकर अपने टेम्पो में सब्जियां रखकर बिक्री कर रहा था। वैरागढ़ के उपरे किराना स्टोर्स के सामने आते ही वहां पर आरोपी संजय श्रीरंग पात्रीकर (37) पहुंचा और केशव से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी संजय ने तलवार से वार कर केशव को बुरी तरह घायल किया और मौके से भाग गया। इस बीच परिसर के लोगों ने गंभीर घायल केशव को तुरंत वैरागढ़ के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे आरमोरी के उपजिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

Created On :   16 Jan 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story