Gadchiroli News: गडचिरोली में मिले पारस की अब इंदौर में होगी परवरिश

गडचिरोली में मिले पारस की अब इंदौर में होगी परवरिश
  • खरपुंडी गांव की सड़क पर संदेहास्पद स्थिति में मिला था नवजात
  • विशेष दत्तक संस्था ने नवजात शिशु को दिलाया परिवार

Gadchiroli News आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में पिछले एक वर्ष से अनाथ बालकों के लिए कार्य कर रहीं विशेष दत्तक संस्था ने शुक्रवार को पहले अनाथ बालक को परिवार दिलाने का कार्य किया है। इस बालक का नाम "पारस' होकर उसे इंदौर के एक परिवार ने सरकारी नियमों के तहत गोद लिया है। बता दें कि, कुछ दिन पूर्व संस्था के सदस्यों को जिला मुख्यालय के समीप खरपुंडी गांव की मुख्य सड़क पर संदेहास्पद स्थिति में नवजात शिशु मिला था। जिसका अस्पताल में उपचार कराने के लिए कुछ दिनों से यह शिशु विशेष दत्तक संस्था में था। यह शिशु पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे अब इंदौर के परिवार को सौंपा गया है।

लोक कल्याण बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था द्वारा संचालित विशेष दत्तक संस्था गड़चिरोली की एकमात्र ऐसी संस्था हैं, जो अनाथ बालकों के लिए नि:स्वार्थ रूप में कार्य कर रही है। एक वर्ष पूर्व इस संस्था ने महाराष्ट्र सरकार के महिला व बाल विकास विभाग की मान्यता प्राप्त की। सितंबर, 2024 में इस संस्था को पंजीयन प्रमाणपत्र बहाल किया गया। तभी से यह संस्था अनाथ बालकों के कार्य कर रही है। ऐसे में संस्था के प्रतिनिधियों को कुछ दिन पूर्व खरपुंडी गांव की सड़क पर एक नवजात शिशु संदेहास्पद स्थिति में दिखायी दिया था। संस्था सदस्यों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर उसे उपचार के लिए गड़चिरोली के जिला महिला व बाल अस्पताल में भर्ती कराया।

शिशु का स्वास्थ्य सुदृढ़ होने के बाद संस्था ने उसे अपने केंद्र में लाया और उसका नामकरण किया। उसे पारस नाम दिया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर के एक परिवार ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा व्यक्त की। महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों व संस्था प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को अनाथ पारस को इंदौर के परिवार को साैंपा गया। इस समय महिला व बाल विकास अधिकारी प्रकाश भांदककर, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अविनाश गुरनुले, विशेष दत्तक संस्था के संस्थापक पुरूषोत्तम चौधरी, कार्याध्यक्ष महेश हजारे, अधीक्षक नशिब जांभुलकर, अधिपरिचारिका डिम्पल सहारे और इंदौर का गोद लेने वाला परिवार आदि उपस्थित थे।

Created On :   15 Feb 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story