Gadchiroli News: गडचिरोली में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने तुअर की फसल को कर दिया तहस-नहस

गडचिरोली में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने तुअर की फसल को कर दिया तहस-नहस
  • तहसील के वड़धा परिसर में प्रवेश किया
  • किसानों का लाखों रुपए का नुकसान

Gadchiroli News ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने अब तहसील के वड़धा परिसर में प्रवेश कर लिया है। इस बीच हाथियों के झुंड ने रविवार की रात डार्ली गांव निवासी एक किसान के खेत में पहुंचकर पांच एकड़ परिसर में लगाई गई तुअर की फसल को तहस-नहस कर दिया है। इस घटना के कारण किसान ईश्वर लाकडे को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को वनविभाग की टीम ने नुकसानग्रस्त किसान के खेत में पहुंचकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण की।

बता दें कि, वर्तमान में किसानों के खेत में धान की फसल पूरी तरह काट ली गई है। वहीं धान कुटाई की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। इस कारण खेत में अब तुअर की फसल शेष है। इसी फसल को जंगली हाथियों ने निशाना बनाना शुरू किया है। डार्ली निवासी किसान ईश्वर लाकडे ने इस वर्ष अपने पांच एकड़ खेत में तुअर की फसल लगाई है। इसी बीच रविवार की रात हाथियों के झुंड ने उनके खेत में प्रवेश किया और सारी फसल को तहस-नहस कर दी। उल्लेखनीय है कि, परिसर के किसानों ने इस वर्ष के रबी सत्र में बड़े पैमाने पर मक्के की फसल लगाई है। हाथियों का झुंड इसी परिसर में होने से अब मक्का उत्पादक किसान भी िचंता में आ गए हंै। फसलों को बचाने के लिए जंगली हाथियों के झुंड को परिसर से खदेड़ने की मांग वड़धा और डार्ली गांव के किसानों ने की है।

बाघ के हमले में चरवाहा जख्मी : मवेशी चराने गए चरवाह पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने की घटना सामने आयी। जख्मी चरवाह को सावली ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया। तहसील के मानकापुर के चरवाह प्रभाकर वेटे (55) चारगांव परिसर के रिंगदेव तलाव परिसर में मवेशियों को चराने गए थे। दौरान दोपहर के समय घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया। दौरान पास खड़े प्रकाश जुमनाके द्वारा चिल्लाने पर बाघ भाग गया। घटना के बाद जख्मी किसान को सावली ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल किया। घटना के बाद वनपरीक्षेत्र अधिकारी विनोद धुर्वे, पुलिस निरीक्षक प्रदीप पुल्लूरवार, पूर्व सभापति विजय कोरेवार अस्पताल में पहुंचे। बता दंे कि तीन दिन पूर्व 10 जनवरी को नागभीड़ तहसील के पार पारडी (ठवरे) निवासी किसान गुरुदेव पुरुषोत्तम सारये (42) ब्रह्मपुरी वनविभाग अंतर्गत नागभीड़ वनपरिक्षेत्र के रान (परसोडी) परिसर के मिंडाला राउंड कोसंबी बिट के खेत में काम रहा था। दोपहर के समय एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया था।


Live Updates

  • 14 Jan 2025 1:59 PM IST

    नुकसानग्रस्त किसान के खेत में पहुंची वनविभाग की टीम

    ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने अब तहसील के वड़धा परिसर में प्रवेश कर लिया है। इस बीच हाथियों के झुंड ने रविवार की रात डार्ली गांव निवासी एक किसान के खेत में पहुंचकर पांच एकड़ परिसर में लगाई गई तुअर की फसल को तहस-नहस कर दिया है। इस घटना के कारण किसान ईश्वर लाकडे को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को वनविभाग की टीम ने नुकसानग्रस्त किसान के खेत में पहुंचकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण की।

Created On :   14 Jan 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story