- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली में अखबार विक्रेताओं का...
Gadchiroli News: गडचिरोली में अखबार विक्रेताओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन 26 से
- लॉयड्स मेटल्स के रेसिडेंसियल डायरेक्टर कर्नल मेहता के हाथों होगा उद्घाटन
Gadchiroli News महाराष्ट्र राज्य अखबार विक्रेता संगठन का राज्य स्तरीय अधिवेशन 26 व 27 जनवरी को गड़चिरोली के संस्कृति सभागृह में आयोजित किया गया है। यह अधिवेशन पहली बार ही आदिवासी बहुल गड़चिरोली में आयोजित किया गया है। इस कारण संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों ने अधिवेशन की तैयारियां शुरू कर दी है।
इस संबंध में राज्य संगठन के अध्यक्ष सुनिल पाटनकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, 27 जनवरी की सुबह 11 बजे संस्कृति सभागृह में अधिवेशन का उद्घाटन होगा। लॉयड्स मेटल्स स्टील प्लांट कोनसरी के रेसिडेंसियल डायरेक्टर कर्नल विक्रम मेहता के हाथों इस अधिवेशन का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खनिकर्म व शालेय शिक्षा राज्यमंत्री पंकज भोयर करेंगे।
अधिवेशन में प्रमुख अतिथि के रूप में ठाने के विधायक संजय केलकर, गड़चिरोली के सांसद डा. नामेदव किरसान, विधायक डा. मिलिंद नरोटे, विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, विधायक रामदास मसराम, जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, जिप केक पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर पोरेटी, पूर्व सांसद अशोक नेते, पूर्व विधायक डा. देवराव होली, पूर्व विधायक कृष्णा गजबे, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, जिला सूचना अधिकारी गजानन जाधव उपस्थित रहेंगे। वहीं राज्य संगठन के अध्यक्ष सुनील पाटनकर, कार्याध्यक्ष बालाजी पवार, सचिव विकास सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र टिकार, सलाहगार शिवगोंड खोत, चामोर्शी कृषि उपज बाजार मंडी के अध्यक्ष अतुल गण्यारपवार, पूर्व नगराध्यक्ष सुरेश पोरेड्डीवार, पूर्व सभापति विजय गोरडवार आदि उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन के पहले दिन रविवार 26 जनवरी को संगठन के केंद्रीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। वहीं दूसरे दिन सोमवार 27 जनवरी को अधिवेशन रखा गया है। राज्य के सभी अखबार विक्रेताओं से इस अधिवेशन में उपस्थिति की अपील संगठन के गड़चिरोली के पदाधिकारियों ने की है।
Created On :   24 Jan 2025 2:36 PM IST