- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली जिले के विकास के लिए नहीं...
Gadchiroli News: गडचिरोली जिले के विकास के लिए नहीं पड़ेगी निधि की कमी
![गडचिरोली जिले के विकास के लिए नहीं पड़ेगी निधि की कमी गडचिरोली जिले के विकास के लिए नहीं पड़ेगी निधि की कमी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400171-03-dbgad-54.webp)
- उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया आश्वस्त
- राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन ऑनलाइन
Gadchiroli News आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कभी भी निधि की कमी महसूस नहीं होगी। गड़चिरोली के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की दृष्टि से विचार कर अधिकाधिक निधि देने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस निधि का उपयोग कर शाश्वत विकास के साथ बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रशासन द्वारा कार्य करने की आवश्यकता है। यह विचार राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने व्यक्त किए।
जिला वार्षिक सर्वसाधारण योजना 2025-26 की प्रारूप रिपोर्ट अंतिम करने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया गया। इस बैठक के दौरान वे बोल रहे थे। बैठक में ऑनलाइन तरीके से राज्य के वित्त व नियोजन राज्यमंत्री व गड़चिरोली जिले के सह पालकमंत्री एड. आशीष जयस्वाल, गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, विधायक रामदास मसराम, विधायक डा. मिलिंद नरोटे, जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे, जिला नियोजन अधिकारी श्रीराम पाचखेडे आदि उपस्थित थे।
जिला वार्षिक सर्वसाधारण योजना 2025-26 अंतर्गम गाभा क्षेत्र के लिए 212 करोड़, बगैर गाभा क्षेत्र के लिए 106 करोड़, आकांक्षित जिला कार्यक्रम के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त 83.69 करोड़ रुपए और नावीण्यपूर्ण व अन्य योजनाओं को मिलाकर कुल 418.45 करोड़ रुपए की प्रारूप रिपोर्ट विभागीय आयुक्त द्वारा मंजूर की गई है। इस पार्श्वभूमि में राज्यस्तरीय बैठक के दौरान 404.56 करोड़ रुपए की मांग अधिकारियों द्वारा रखी गयी। बैठक में उपमुख्यमंत्री पवार ने प्रारूप रिपोर्ट की निधि की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला विकास के लिए अधिकाधिक निधि देने का आश्वासन दिया।
Created On :   4 Feb 2025 1:22 PM IST