- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब चंद्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य...
Gadchiroli News: अब चंद्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होंगे सौर ऊर्जा से रोशन

- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की इमारतों पर लगेंगे सोलर पैनल
- सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युतीकरण करने का काम शुरू
Gadchiroli News पारंपारिक ऊर्जा स्त्रोत यह मर्यादित होने के कारण आगामी कालावाधि में अपारंपारिक ऊर्जा स्त्रोत पर ही अधिक जोर देना पड़ेगा। अपारंपारिक ऊर्जा क्षेत्र को प्रोत्साहन देकर अधिक से अधिक ऊर्जा निर्मिति करने की सरकार की भूमिका होने के कारण जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की इमारत पर सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युतीकरण करने का काम शुरू हो गया है। आगामी कुछ ही समय में जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। जिससे बिजली आपूर्ति खंडित होने की समस्या भी हल होने की बात कही जा रही है।
राज्य में अपारंपारिक ऊर्जा के उपयोग के लिये सेल्को फाउंडेशन कार्यरत है। इस फाउंडेशन के सहयोग से राज्य के 18 जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें का सौर ऊर्जाकरण किया जाएगा। वर्तमान स्थिति में आठ जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सौर ऊर्जा से पूर्ण किया गया है। वहीं 10 जिलों में सौर ऊर्ज प्रकल्प कार्यान्वित किये जाएंगे। सौर ऊर्जीकरण के कार्य दो चरण में होकर पहले चरण में 250 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का काम पूर्ण हो गया है। दो हजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का काम जून 2026 में पूर्ण होगा।
स्वास्थ्य सेवा अधिक होगी मजबूत : डॉ. शिंदे : गड़चिरोली जिले में 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के सौरऊर्जा विद्युतीकरण का कार्य वर्तमान स्थिति में प्रगतिपथ पर है। वहीं 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीएसआर की निधि से सौर ऊर्जा प्रणाली कार्यान्वित किए जाने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रताप शिंदे ने दी है। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊर्जा संदर्भ में स्वावलंबी होंगे। जिससे बिजली बिल में बड़ी बचत होगी। इस सौर प्रकल्प के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे अखंडित बिजली आपूर्ति की आवश्यकता पूर्ण होकर इसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवा अधिक मजबूत होने की बात कहीं जा रही है।
सेल्को फाउंडेशन देगा कर्मचारियों को प्रशिक्षण : पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ेगी और मरीज सेवा के गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी। सौर ऊर्जा का उपयोग करने पर कार्बन उत्सर्जन कम होकर प्रदूषण कम होने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। सेल्को फाउंडेशन और इार्किया कंपनी इस प्रकल्प के लिये 50 करोड़ रुपयों की मदद राज्य सरकार को करेगी। इस प्रकल्प में स्वास्थ्य कर्मचारियों को सौर ऊर्जा प्रणाली का उपयोग व देखभाल के लिये सेल्को फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Created On :   19 March 2025 3:31 PM IST