- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- पेसा क्षेत्र के सुशिक्षित...
आक्रोश: पेसा क्षेत्र के सुशिक्षित बेरोजगारों ने प्रशासन के खिलाफ किया आंदोलन
- 17 संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया का विरोध
- नॉन पेसा उम्मीदवारों को दी जा रही प्राथमिकता
- मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सरकार के विभिन्न विभागों में 17 संवर्ग के रिक्त पदों के लिए हाल ही में भर्ती प्रक्रिया चलाई गई। प्रक्रिया के दौरान पेसा उम्मीदवारों पर अन्याय करते हुए नॉन पेसा उम्मीदवारों को नियुक्ति के आदेश प्रदान किये जा रहे हैं। इस अन्याय के खिलाफ सुशिक्षित बेरोजगार आदिवासी संगठन के सदस्यों ने मंगलवार, 18 जून को शहर के इंदिरा गांधी चौक में प्रदर्शन आंदोलन किया।
इस समय आदिवासी समाज के सुशिक्षित बेरोजगारों ने इस अन्याय को दूर करते हुए पेसा क्षेत्र में शामिल पात्र उम्मीदवारों को भी नियुक्ति आदेश देने की मांग की है। इस समय संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और आदिवासी विकास मंत्री विजयकुमार गावित को ज्ञापन भी भिजवाया। आंदोलन में अखिल भारतीय आदिवासी विद्यार्थी परिषद के युवा अध्यक्ष कुनाल कोवे, आदिवासी एकता युवा समिति के अध्यक्ष उमेश उईके, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मडावी, प्रविण उसेंडी, समीर उसेंडी, राहुल हलामी, संजय गेडाम, रोशन नैताम, प्रशांत कुमरे, गायत्री नरोटे, कृपाली दुर्वा, नूतन वड्डे, नूतन पुसाली, माया पेंदाम, रविना आलाम, सावित्री उसेंडी, निकिता हलामी, शिल्पा मन्नाे समेत अन्य सुशिक्षित बेरोजगार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रेगुंठा क्षेत्र के 17 गांवों की विद्युत आपूर्ति हुई बहाल : सिरोंचा (गड़चिरोली). तेलंगाना राज्य की सीमा से सटे सिरोंचा तहसील के रेगुंठा और झिंगानुर क्षेत्र के तकरीबन 17 गांवों में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति खंडित होने के कारण गांव की जलापूर्ति पूरी तरह ठप पड़ गई थी जिससे संबंधित ग्रामीणों को अनेक प्रकार की परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था। इस संदर्भ में दैनिक भास्कर के मंगलवार के अंक में विस्तृत खबर प्रकाशित होते ही बिजली विभाग हड़बड़ाकर जाग खड़ा हो गया है। मंगलवार को दिनभर विभिन्न स्थानों पर मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के कारण अब संबंधित गांवों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत हो गई है। वहीं गांवों में जलापूिर्त की सेवा भी पूर्ववत शुरू होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन िदन पूर्व रेगुंठा और झिंगानुर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी थी। तेज हवाओं के कारण अधिकांश स्थानों के बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं बिजली के खम्भे भी धराशायी हुए थे जिसके कारण क्षेत्र के रेगुंठा, कोटापल्ली, परसेवाड़ा, येल्ला, कोत्तूर, मुलादिम्मा, नरसिंहपल्ली, चिक्याला, रामन्नापेठा, मोयाबिनपेठा समेत अन्य गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हाे गई थी।
Created On :   19 Jun 2024 4:47 PM IST