रिश्वत मांगनेवाले पुलिस सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज

रिश्वत मांगनेवाले पुलिस सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज
जांच में ढिलाई बरतने मांगी घूस

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। सड़क दुर्घटना मामले में आरोपी की दोपहिया जब्त न करना और मामले की जांच में ढिलाई बरतने के लिए मोबाइल से 5 हजार रुपये के रिश्वत की मांग करना एक पुलिस सिपाही को महंगा पड़ गया है। इस मामले में गड़चिरोली की एसीबी की टीम ने जांच आरंभ करते हुए प्राथमिकी के रूप में संबंधित पुलिस सिपाही पर आरमोरी पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में आरोपी पुलिस सिपाही का नाम प्रकाश हनुमंत जाधव (39) बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरमोरी पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 408/2022 में धारा 279, 337 के तहत एक मामला दर्ज होकर संबंधित आरोपी की दोपहियां जब्त न करना, गिरफ्तार कर उसे जेल न भेजना और मामले की जांच में ढिलाई बरतने के लिए पुलिस सिपाही प्रकाश जाधव ने अपने मोबाइल से संबंधित से 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस बीच रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने से शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की। शिकायत के मिलते ही एसीबी की टीम ने आरमोरी पुलिस थाना पहुंचकर जाल बिछाया। इस समय पुलिस सिपाही के मोबाइल की जांच करने पर उसके द्वारा 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करना सिध्द हुआ। जिसके कारण एसीबी की टीम ने पुलिस सिपाही प्रकाश जाधव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस बीच आरोपी पुलिस सिपाही प्रकाश जाधव के घर की जांच एसीबी ने शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक अनिल लोखंडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले, पुलिस हवालदार नत्थू धोटे, किशोर जौंजारकर, पुलिस सिपाही संदीप उडान, संदीप घोरमोडे, प्रफुल्ल डोर्लीकर आदि ने की।

Created On :   12 Aug 2023 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story