रोष: गड़चिरोली जिले के ग्राम पंचायत कार्यालयों में लटके रहे ताले

गड़चिरोली जिले के ग्राम पंचायत कार्यालयों में लटके रहे ताले
कर्मचारियों व पदाधिकारियों के आंदोलन से लोगों को हो रही परेशानी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए ग्रामसेवक यूनियन, कम्प्यूटर परिचालक संगठन, ग्राम रोजगार सेवक संगठन, ग्राम पंचायत कर्मचारी संगठन, अखिल भारतीय सरपंच संगठन और ग्राम पंचायत सदस्यों ने तीन दिवसीय कामबंद आंदोलन किया ।

आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार, 19 दिसंबर को भी जिलेभर की सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों में ताले लगे रहे जिससे महत्वपूर्ण कार्य के लिए कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों और विद्यार्थियों को बैरंग ही अपने घर में लाैट जाना पड़ा। गड़चिरोली जिले में कुल 456 ग्राम पंचायत कार्यालय होकर यह कार्यालय लगातार दूसरे दिन भी बंद पड़े हैं। ग्रामसेवक और ग्राम विकास अधिकारी दोनों पद मिलाकर पंचायत विकास अधिकारी पद का निर्माण करना, ग्राम पंचायत के तहत आने वाले वार्डों का विकास करने के लिए विधायक निधि की तर्ज पर ग्रापं सदस्य निधि का प्रावधान करना आदि मांगों को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया है। बुधवार, 20 दिसंबर को भी यह आंदोलन जारी है। गुरुवार से ग्रापं कार्यालयों का कामकाज पूर्ववत होने की आशा है।

Created On :   20 Dec 2023 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story