- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब गड़चिरोली के अंगारा क्षेत्र में...
विचरण: अब गड़चिरोली के अंगारा क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड, कोई नुकसान नहीं
- वनविभाग की टीम ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश
- किसानों की फसलों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचायी
- वनविभाग की टीम हाथियों पर लगातार नजरे बनाए हुए है
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम वासी के खेतों में जमकर उत्पात मचाया था।
इस घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों के झुंड ने अब इसी वन परिक्षेत्र के अंगारा गांव परिसर में प्रवेश किया है। इस बीच बुधवार की रात हाथियों ने किसी भी खेत परिसर में प्रवेश नहीं किया जिसके कारण अंगारा क्षेत्र में अब तक नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आयी है। उधर वनविभाग की टीम ने अंगारा क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों को सतर्क रहने की सूचना दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व हाथियों के झुंड ने गड़चिरोली जिले में प्रवेश किया।झुंड के हाथियों ने सर्वाधिक कालावधि कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में बिताया है। इस तहसील के विभिन्न गांव परिसर में प्रवेश करते हुए हाथियों ने किसानों की फसलों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचायी। मंगलवार की रात देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के वासी परिसर के खेतों में किसानों ने प्रवेश कर एक कुटिया के साथ धान व सब्जियों की फसल को तहस-नहस कर दिया था। जंगलों से विचरण करते हुए हाथियों के झुंड ने अब अंगारा गांव परिसर के वनों में प्रवेश किया है। परिसर में हाथियों ने अब तक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं किया है। वनविभाग की टीम हाथियों पर लगातार नजरे बनाए हुए है।
Created On :   24 May 2024 2:06 PM IST