आतंक: अब घाटी-चांदागढ़ क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत

अब घाटी-चांदागढ़ क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत
  • हाथियों का झुंड लगातार दूसरी बार इस परिसर में पहुंचा
  • एक दिन पहले खेतों में धान की फसल को पहुंचाया था नुकसान
  • पिछले कई महीनों से परेशान हैं लोग हाथियों से

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की देर रात तहसील के घाटी-चांदागढ़ परिसर में प्रवेश किया है। हाथियों का झुंड लगातार दूसरी बार इस परिसर में पहुंचने से क्षेत्र के नागरिकों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हुआ है। रविवार की रात हाथियों के झुंड ने इसी तहसील के डोंगरगांव-चिखली (रिठ) गांव परिसर के खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया था।

घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों का झुंड सोमवार की रात कुरखेड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले गोठनगांव उपक्षेत्र के घाटी और चांदागढ़ परिसर में दाखिल हुआ है। हालांकि, हाथियों ने इस परिसर में अब तक किसी प्रकार की फसल को नुकसान नहीं पहुंचाया हैं, लेकिन हाथियों के क्षेत्र में आने की खबर मिलते ही नागरिकों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हुआ है। बता दें की हाथियों का झुंड और हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथी खेतों में पहुंचकर फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। झुंड से बिछड़े बौखलाए हाथी लोगों को रौंद रहे हैं जिससे लोगों में भारी दहशत निर्माण हुई है।

भालू के हमले में बालक गंभीर : कोरची (गड़चिरोली). तहसील मुख्यालय से 45 किमी दूर सोनपुर ग्राम पंचायत के गोडरी गांव के जंगल परिसर में भालू के हमले में एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक का नाम हर्षद गणपत नरोटे है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में तंेदूपत्ता संकलन का कार्य शुरू होकर तेंदूपत्ता पुड़ों को बांधने के लिए रस्सी लाने हर्षद अपने पिता और चाचा के लिए जंगल परिसर में पहुंचा था। इसी बीच एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। पिता और चाचा ने भालू को भगाने के बाद हर्षद को कोटगुल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। गोडरी गांव परिसर में भालू के हमले की यह दूसरी घटना होकर ग्रामीणों में भयपूर्ण माहौल है। वनविभाग द्वारा पंचनामा कर वित्तीय मदद देने की मांग नागरिकों ने की है।


Created On :   15 May 2024 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story