- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- पलसगड़ के खेतों में जंगली हाथियों ने...
आतंक: पलसगड़ के खेतों में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
- धान समेत मिर्ची व फल्ली की फसल को किया तहस-नहस
- फिर एक बार खेत में बनी झोपड़ी को बनाया निशाना
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली. )।पिछले 11 दिनों से कुरखेड़ा तहसील के विभिन्न वनक्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथियों के झुंड ने कुरखेड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आनेवाले ग्राम पलसगड़ के खेत परिसर में प्रवेश किया। जहां जंगली हाथियों ने एक खेत में कुटाई कर रखे हुए धान के ढेर को तहस-नहस कर दिया। वहीं धान फसल की कटाई कर सूखने के लिए रखे गए ढेर, मिर्ची व फल्ली की फसल समेत खेत में बनी झोपड़ी को भी फिर एक बार जंगली हाथियों ने नुकसान पहुंचाया। गांव के 11 किसानों को वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मौशी गांव के खेत परिसर में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया था। पिछले 11 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड कुरखेड़ा तहसील के क्षेत्र में विचरण कर रहा है। पलसगड़ गांव के किसानों के खेत में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। पलसगड़ के 11 किसानों का काफी नुकसान हुआ है जिसमें कलीराम दर्रो, बाबूराव तुलावी, डाकराम कसारे, रवींद्र कोडाप, शेवंता नैताम, जंगन मडावी, सायत्रा तुलावी, भोजराज कसारे, शांता पुराम का समावेश है। नुकसानग्रस्त किसानों ने तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से की है। नुकसानग्रस्त क्षेत्र का पंचनामा वनपरिक्षेत्र अधिकारी मनीषा कूंभलकर, क्षेत्र सहायक एस.एल.शेंडे, वनरक्षक के.के.काशीवार ने किया। वनविभाग की ओर से जंगली हाथियों के उत्पात को रोकने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जंगली हाथी निरंतर उत्पात मचा रहे हैं।
Created On :   7 Dec 2023 4:28 PM IST
Tags
- महाराष्ट्र
- गड़चिरोली समाचार
- Gadchiroli samachar
- Gadchiroli news in hindi
- Gadchiroli news
- Gadchiroli hindi news
- Gadchiroli latest news
- Gadchiroli breaking news
- latest Gadchiroli news
- Gadchiroli city news
- गड़चिरोली न्यूज़
- Gadchiroli News Today
- Gadchiroli News Headlines
- Gadchiroli Local News
- Wild elephants
- created havoc
- fields
- Palasgad