रातभर किसान मशाल जलाकर कर रहे खेतों की पहरेदारी

रातभर किसान मशाल जलाकर कर रहे खेतों की पहरेदारी
थमने का नाम नहीं ले रहा जंगली हाथियों का उपद्रव

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले 20 दिनों से कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में डेरा लगाया है। इस बीच हाथियों के झुंड द्वारा धान की फसलों को निशाना बनाने से अब किसान और नागरिक मशाल जलाकर रातभर अपने खेतों की पहरेदारी में जुट गए हैं। वर्तमान में हाथियों का झुंड तहसील के देलननवाड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कुलकुली जंगल क्षेत्र में होकर हाथियों ने परिसर के खेतों में जमकर उत्पात मचाने की जानकारी वनविभाग ने दी है।

बता दें कि, हाथियों को गांव परिसर से दूर रखने के लिए वनविभाग के कर्मचारी भी अब अलाव जलाकर हाथियों को नजर रखने लगे हैं। इस कार्य में स्थानीय ग्रामीण भी विभाग की टीम को सहयोग दे रही है। बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने कुलकुली गांव से सटे खेत परिसर में प्रवेश करते हुए धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। इस नुकसान से बचने के लिए किसानों ने रातभर मशाल की सहायता से अपने खेतों की सुरक्षा की। लगातार हो रहें नुकसान से बचने के लिए जंगली हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग किसानों द्वारा लगातार की जा रही है।

Created On :   18 Aug 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story