खौफ: बाघ के हमले में महिला किसान की मृत्यु, दो दिन में दो घटनाओं से दहशत

बाघ के हमले में महिला किसान की मृत्यु, दो दिन में दो घटनाओं से दहशत
  • घटनास्थल से 800 मीटर दूर मिला शव
  • खेत में काम करने के दौरान बाघ ने मारा झपटा
  • नागभीड़ वनपरिक्षेत्र में आए दिन होती है घटनाए

डिजिटल डेस्क, नागभीड़ (चंद्रपुर) । नागभीड़ वनक्षेत्र में एक दिन पूर्व ही बाघ के हमले में एक किसान की मौत हुई थी कि वहीं दूसरे दिन ही इसी परिसर के तलोधी बालापुर वनपरिक्षेत्र के देवपायली बीटा की नवानगर निवासी महिला जनाबाई जनार्दन बागडे (51) खेत में काम करने के दौरान बाघ का शिकार हुई। बुधवार 24 जुलाई की शाम घटना हुई। मृत जनाबाई बागडे का शव गुरुवार को बरामद हुआ।

जानकारी अनुसार जनाबाई बागडे अपने खेत में काम करने गई थी। लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसे खेत परिसर में खोजने निकले लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। रात को वनविभाग की टीम ने ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन बारिश होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह पांच बजे फिर से वन विभाग ने गश्त शुरू की। ऐसे में ध्यान में आया कि कक्ष क्रमांक 132 से सटी सड़क किनारे शाम को खेत का काम निपटने पर महिला शौच के लिए गई थी। ऐसे में घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर उसे घटनास्थल से 800 मीटर दूर लेकर गया, जहां महिला का शव दिखाई दिया।

शव को ग्रामीण अस्पताल नागभीड़ में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस अवसर पर तलाेधी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए तत्काल मदद दी। एक दिन पूर्व इसी परिसर में नागभीड़ वनपरिक्षेत्र में बाघ ने किसान दोडकु सेंदरे (60) पर हमला कर दिया था, जिसमें दोडकु की भी मौत हो गई थी। जिससे परिसर में बाघ का विचरण होने से लोगों को शाम के समय ज्यादा समय तक जंगल तथा जंगल से सटे खेत में न रहने का आह्वान वनविभाग ने किया है। परिसर में कैमरे लगाकर बाघ की तलाश शुरू की गई है। वनविभाग की टीम व स्वाब टीम परिसर में गश्त लगा रही है। सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई करने का काम शुरू किया गया है।

Created On :   26 July 2024 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story