रिकार्ड: सीटीपीएस ने 200 दिनों तक अखंड बिजली उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान

सीटीपीएस ने 200 दिनों तक अखंड बिजली उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान
नए-नए रिकार्ड बन रहे

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र में अक्सर किसी न किसी कारण को लेकर बिजली निर्माण करनेवाली कोई न कोई इकाई बंद रहने की खबर सुनते हैं। लेकिन सीएसटीपीएस की एक यूनिट ऐसी भी है, जो नए-नए रिकार्ड बना रही है। यूनिट क्र.8 ने 200 दिनों तक अखंड बिजली उत्पादन करके नया कीर्तिमान रचा है।

गौरतलब है कि, 2920 मेगावाट क्षमता वाले चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र में 500 मेगावाट के 5 तो 210 मेगावाट क्षमता के 2 यूनिट क्रियान्वित है। महाराष्ट्र को नियमित बिजली आपूर्ति करने में चंद्रपुर बिजली केंद्र का बड़ा योगदान है। बिजली क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले सीटीपीएस की यूनिट क्र.8 ने कई बार अलग-अलग कीर्तिमान स्थापित किए हंै। ऐसे में अब 200 दिन बिजली निर्माण करने का महत्वपूर्ण चरण पार किया है। यूनिट क्र.8 ने 10 मई 2023 से अब तक लगातार 200 दिन अखंड रूप से बिजली का निर्माण किया है। मुख्य कार्यालय के मार्गदर्शन व चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार के नेतृत्व में यह नया कीर्तिमान रचा है। आगे भी बिजली निर्माण क्षेत्र में ऐसी ही सफलतापूर्वक आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।

Created On :   29 Nov 2023 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story