राहत: चंद्रपुर स्टेशन पर नंदीग्राम एक्सप्रेस का किया स्वागत, मुंबई मार्ग के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

चंद्रपुर स्टेशन पर नंदीग्राम एक्सप्रेस का किया स्वागत, मुंबई मार्ग के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
  • मुंबई जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा
  • सुबह 8.47 बजे पहुंचेगी चंद्रपुर
  • लंबे समय से की जा रही थी मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ट्रेन नंबर 11402 नंदीग्राम एक्सप्रेस बल्लारशाह से मुंबई (सीएसएमटी) जाने वाली ट्रेन का चंद्रपुर स्टेशन पर सुबह 8.50 बजे चंद्रपुर रेल सुविधा संघर्ष समिति के सदस्यो के साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने ट्रेन के चालक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

नंदीग्राम एक्सप्रेस अब प्रतिदिन बल्लारशाह से सुबह 8.30 बजे रवाना होकर चंद्रपुर सुबह 8.47 बजे चलकर भांडक, वणी, पिंपलखुटी, आदिलाबाद, नांदेड़, पूर्णा, परभणी, संभाजीनगर, जालना, मनमाड होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.35 बजे मुंबई (सीएसएमटी) पहुंचेगी। इसमें सभी श्रेणियों के डिब्बे लगे हें, जिससे जिले के नागरिकों को मुंबई जाने में सुविधा होगी। राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर के प्रयासों से इस ट्रेन को चंद्रपुर व बल्लारशाह लाने में सफलता मिली हैं।

स्वागत करते समय जेडआरयूसीसी सदस्य दामोदर मंत्री, जेडआरयूसीसी सदस्य डा. भूपेश भल्मे, नरेंद्र सोनी, विनोद बजाज, प्रदीप महेश्वरी, पूनम तिवाड़ी, प्रमोद त्रिवेदी, संजय मंघानी, प्रह्लाद शर्मा, डा. मिलिंद दाभेरे, अशोक रोहरा, डा. सचिन सरदेशपांडे, डा. रजनीकांत भलमे, डा. गोरकर, डा. अमित डोंगेवार, महेश शर्मा, विशाल येलेवार, अमित कासनगोटूवार, इंजीनियर बुरड़कर आदि उपस्थित थे।

एस टी बस बंद होने से बढ़ी परेशानी : राजुरा तहसील के मूर्ती गांव (राजुरा- सिंधी- मूर्ति) मार्ग से आनेवाली एसटी बस 18 अप्रैल 2024 से बंद होने से मूर्ति निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकांे ने आम आदमी पार्टी के कामगार जिलाध्यक्ष सूरज ठाकरे को इस समस्या से अवगत कराने पर उन्होंने एस टी महामंडल कार्यालय, राजुरा स्थित अधिकारियों से चर्चा की। बस न आने का कारण महाकाली मंदिर चंद्रपुर के यात्रियों के लिए बस भेजने की बात बताई।

गांव में बस नहीं पहुंचने से नागरिक तथा विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जान हथेली में लेकर निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है। सूरज ठाकरे ने आगार व्यवस्थापक को तत्काल बस सेवा शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर निवेदन सौंपते समय आदमी पार्टी तथा जय भवानी कामगार संगठन के पदाधिकारी अनिकेत मेश्राम, रोशन बंडेवार, महेश ठाकरे, मयूर गेडाम, रोहित पुल्लिवार, युगन वाघमारे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

कमजोर वर्ग की महिलाओं का किया जा रहा वित्तीय सर्वेक्षण : महाराष्ट्र राज्यों में गरीब, वंचित और कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर फंड अनुदान सार्वजनिक सर्वेक्षण कार्य योजना दर्पण के उपाध्यक्ष के माध्यम से किया जा रहा है। महाराष्ट्र के सभी जिलों में महिलाओं में खुशी का माहौल है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन और महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए योजना दर्पण के माध्यम से महाराष्ट्र के सभी जिलों में स्वयंसेवकों द्वारा समाज के कमजोर और कमजोर वर्ग की महिलाओं का वित्तीय सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। उक्त सर्वेक्षण स्वयंसेवकों के माध्यम से कराया जा रहा है तथा महिलाओं के लिए यह सर्वेक्षण पूर्णतः निःशुल्क कराया जा रहा है।


Created On :   8 May 2024 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story